बाप नंबरी तो बेटा 10 नंबरी, जानिए अजमेर के बकरा मंडी में पिता-पुत्र की जोड़ी कैसे लगा रही करोड़ों का चूना h3>
Rajasthan Ajmer News : अजमेर के बुधवाड़ा इलाके में स्थित बकरा मंडी से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। यहां 21 व्यापारियों से लाखों रुपए की बकरे लेकर एक बाप बेटे की जोड़ी फरार हो गई है। पिता- पुत्र यहां व्यापारियों को 1 करोड़ 18 लाख रुपए का चूना लगाकर गए हैं।
बाप नंबरी तो बेटा 10 नंबरी, जानिए अजमेर के बकरा मंडी में पिता-पुत्र की जोड़ी कैसे लगा रही करोड़ों का चूना
हाइलाइट्स
बाप निकला 1 नंबरी तो बेटा निकला 2 नंबरी
बकरों की व्यापारी बाप बेटे ने व्यापारियों को लगाया चूना
1 करोड़ 18 लाख रुपए ठगे
अजमेर: बकरा मंडी में बकरों की व्यापारी बाप बेटे की ओर से व्यापारियों को एक करोड़ 18 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया। यहां बाप 1 नंबरी तो बेटा 2 नंबरी निकला। बताया जा रहा है कि बकरा मंडी में 21 व्यापारियों से लाखों रुपए की बकरे लेकर दोनों बाप बेटे फरार हो गए। उन्होंने अन्य मंडियों में अपना व्यापार करना शुरू कर दिया इसे लेकर बकरा मंडी अध्यक्ष ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विश्वास में लेकर किया विश्वासघात
अजमेर बकरा मंडी के अध्यक्ष अंबालाल दायमा ने बताया कि इस मंडी में देश की अलग-अलग हिस्सों से व्यापारी पहुंचते हैं। विश्वास पर ही यह धंधा चलता है। विगत 20 सालों से बुधवाड़ा गांव के रहने वाले बाप-बेटे यहां अपना व्यापार कर रही थे। मोहम्मद अकबर और मोहम्मद जैनुल ओबेदिन ने बकरा मंडी में आने वाले सभी व्यापारियों से अपना संपर्क बनाया । लंबे समय से वह सभी के विश्वास में थे। इसी बीच उन्होंने जनवरी 2022 से व्यापारियों के पैसे देना बंद कर दिया। देशभर के अलग-अलग हिस्सों की ऐसे 21 व्यापारी है, जिनके साथ उन्होंने फ्रॉड किया।
व्यापारियों को लगाया 1 करोड़ 18 लाख रुपए का चूना
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों बाप बेटे ने अलग-अलग व्यापारियों से संपर्क किया । इसके बाद लाखों रुपए के बकरे ले लिए और उन्हें पैसे नहीं लौटाए। ऐसे 21 व्यापारियों के एक करोड़ 18 लाख रुपए बाकी है। व्यापारियों की ओर से लगातार पिता- पुत्र से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वे कोई जवाब नहीं दे रहे। व्यापारियों का कहना है कि दोनों घर पर भी नहीं मिले। ऐसे में इस मामले को लेकर परिवाद दायर किया गया है ,जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
सभी व्यापारी हो रहे परेशान
मामले की शिकायत रामगंज थाने में दर्ज कराई गई है। दोनों बाप बेटे बुधवाड़ा के अलग-अलग लोगों से बकरे खरीद रहे हैं । दूसरे स्थानों पर उनका बेचान और खरीदी की जा रही है। ऐसे में लाखों रुपए को लेकर सभी व्यापारी परेशान हो रहे हैं। इसके चलते पुलिस से गुहार लगाई गई है कि वह इस मामले में मदद करें । यह मुकदमा न्यायालय में दिए गए परिवाद के बाद धोखाधड़ी की अलग-अलग धाराओं में दर्ज किया गया है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews