कचरा पर बने दलित विरोधी Ad पर भड़के लोग, डायरेक्टर नीरज घायवान ने लगान पर निकाला गुस्सा

11
कचरा पर बने दलित विरोधी Ad पर भड़के लोग, डायरेक्टर नीरज घायवान ने लगान पर निकाला गुस्सा

कचरा पर बने दलित विरोधी Ad पर भड़के लोग, डायरेक्टर नीरज घायवान ने लगान पर निकाला गुस्सा

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने हाल ही आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’ के एक किरदार कचरा पर आधारित एक ऐड बनाया, जिस पर बवाल मचा हुआ है। पर्यावरण बचाने की मुहिम के चक्कर में इस फूड डिलीवरी ऐप ने ‘लगान’ में कचरा का किरदार निभाने वाले एक्टर आदित्य लाखिया को लेकर एक ऐसा ऐड बना दिया, जिस पर आम जनता ही नहीं बल्कि डायरेक्टर नीरज घायवान का भी गुस्सा फूट पड़ा है। विवाद बढ़ता देख फूड डिलीवरी ऐप ने तुरंत ही ऐड हटा लिया और भावनाएं आहत करने को लेकर माफी मांगी। वहीं डायरेक्टर नीरज घायवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

मालूम हो कि Lagaan में कचरा का किरदार भुवन (आमिर खान) और पूरे गांव को अंग्रेजों के खिलाफ मैच जीतने में मदद करता है। फिल्म में दिखाया गया कि कचरा से पूरे गांव में कोई बात नहीं करता। उठना-बैठना तो दूर, कोई भी उसके साथ खेलना नहीं चाहता। ऐसे में भुवन (आमिर खान) कचरा को गांव की क्रिकेट टीम में खिलाता है। मैच खत्म होने के बाद सभी को कटरा की अहमियत का अहसास होता है, क्योंकि वो अंग्रेजों के खिलाफ क्रिकेट का मैच जीत जाते हैं।

kachra ad aditya lakhia zomato

Gadar 2 Clash: बॉक्स ऑफिस एक साथ भिड़ेंगी OMG 2, ‘एनिमल’ और ‘गदर 2’, होगी इस साल की सबसे बड़ी टक्कर

क्या है जोमैटो के ‘कचरा’ ऐड में?

अब उसी ‘कचरा’ यानी Aditya Lakhia को फूड डिलीवरी ऐप ने अपने ऐड में वाकई कचरा बनाकर दिखाया। एक सीन में आदित्य तौलिया बन जाते हैं तो कभी टेबल, कभी पौधा और बाकी चीजें। कोई उनसे नाक पोंछ रहा है तो कोई हाथ। इस ऐड के जरिए फूड डिलीवरी ऐप ने यह दिखाने की कोशिश की कि कचरे को रीसाइकिल करके किस तरह से हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं। किस तरह हम कचरे का सही उपयोग कर सकते हैं। पर यह ऐड देख लोग भड़क गए और उन्होंने फूड डिलीवरी ऐप को सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुना दी।

यहां पढ़िए लोगों के ट्वीट:

कभी रंग और पटाखे बेच परिवार का पेट भरते थे ‘लगान’ के लाखा, 3 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं यशपाल शर्मा

भड़के नीरज घायवान, बताया ‘असंवेदनशील’

नैशनल अवॉर्ड विनर और ‘मसान’ के डायरेक्टर नीरज घायवान ने भी गुस्सा निकाला। उन्होंने ‘लगान’ पर गुस्सा निकाला और कहा कि इसमें दलित किरदारों को बहुत ही अमानवीय तरीके से दिखाया गया था।

‘लगान’ में दलितों को अमानवीय तरीके से दिखाया गया’

नीरज घायवान ने ट्वीट किया, ‘सिनेमा में अब तक जितने भी दलित किरदार दिखाए गए, ‘लगान’ का कचरा (किरदार) उनमें सबसे अमानवीय तरीके से दिखाया गया, जिसकी आवाज भी नहीं थी। जोमैटो ने उसी किरदार का इस्तेमाल करके एक घटिया जातिवादी ऐड बना दिया। आदमी का टेबल? सच में? यह बहुत ही असंवेदनशील है।’