नितिन नबीन के मंत्री रहते शुरू हुआ था अगवानी पुल का निर्माण, हादसे पर नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरा

20
नितिन नबीन के मंत्री रहते शुरू हुआ था अगवानी पुल का निर्माण, हादसे पर नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरा

नितिन नबीन के मंत्री रहते शुरू हुआ था अगवानी पुल का निर्माण, हादसे पर नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरा

खगड़िया: बिहार के सुल्तानगंज के अगवानी घाट पर गंगा नदी में बने रहे पुल के गिरने पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार पर जोरदार हमले किए हैं। बीजेपी नेताओं की ओर से हो रहे हमले पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई सोशल मीडिया यूजर सवाल उठा रहे हैं कि इस पुल का निर्माण जब शुरू हुआ था जब बिहार का पथ निर्माण विभाग बीजेपी के पास था। उस वक्त बिहार पथ निर्माण विभाग के मंत्री बीजेपी नेता नितिन नबीन थे। इस निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा इससे पहले 13 अप्रैल को 2022 को भी गिरा था। उस वक्त कहा गया था कि आंधी की वजह से पुल गिर गया।अब अगवानी घाट पर बन रहे पुल के गिरने की घटना पर उस वक्त के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में गलतियों को सुधारा नहीं गया। उन्होंने कहा कि सबसे पहली बात तो यह है कि पिछले दिनों इस पुल को लेकर क्या मॉनिटरिंग हुई है, जो पिछली जांच हुई थी उसकी रिपोर्ट हम लोगों ने विभाग से निकलवाया था। लेकिन जुलाई 2022 के बाद हमने इस मामले को देखा नहीं। अभी जब यह घटना घटी है तो निश्चित रूप से जो विभाग के पदाधिकारी या मंत्री हैं उन्हें तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। पिछली बार की घटना में पिलर के स्ट्रक्चर में गड़बड़ी पाई गई थी। इस बार चार पिलर गिरे हैं। इसलिए इसकी पिछली जांच रिपोर्ट और अभी जो जांच होगी उसकी रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जो टेक्निकल लोग हैं उन्हें वर्कआउट करना चाहिए। पिछली बार जो रिपोर्ट आई थी उसपर संज्ञान होना चाहिए। लेकिन पिछले सालभर में इन लोगों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसलिए आज इसकी पुनरावृति हुई। जांच रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई हुई उसके बारे में तो वर्तमान के लोग ही बता पाएंगे। एक साल तक सरकार सोई रह गई। उस वक्त डिजाइन में गड़बड़ी की बात कही गई थी।

Bhagalpur Bridge Collapse: भागलपुर में ताश के पत्तों की तरह गंगा में गिरा सुल्तानगंज पुल, देखिए वीडियो

मालूम हो कि बिहार के भागलपुर जिले में रविवार को गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया। राज्य सरकार ने भवन निर्माण विभाग को इस घटना की जांच शुरू करने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भागलपुर को खगड़िया जिले से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा, ‘यह हादसा उस वक्त हुआ जब अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के चार-पांच खंभे गंगा नदी में गिर गये।’ भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा, ‘हां, मुझे सूचना मिली है कि अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के 4-5 खंभे गिर गए हैं। प्रशासन संबंधित विभाग के अधिकारियों के संपर्क में है।’
Bihar News: नीतीश सरकार की बड़ी फजीहत, सुल्तागंज में दूसरी बार निर्माणाधीन पुल गिरा.. गंगा नदी पर बनाया जा रहा था
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को मामले की पड़ताल के लिए एक जांच समिति गठित करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Sultanganj bridge collapse: सुल्तानगंज में पुल गिरने पर तेजस्वी यादव की सफाई, ‘हमने तो पहले ही पूरे पुल को गिराकर दोबारा बनवाने को कहा है’
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार के शासन में ‘भ्रष्टाचार व्याप्त है।’ उन्होंने कहा, ‘पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। मुख्यमंत्री को बिहार के विकास की जरा भी चिंता नहीं है… वह अपने दौरे पर व्यस्त हैं। इस घटना के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’ पिछले साल नवंबर में नालंदा जिले में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News