Mann Ki Baat: बिहार की इस बेटी को पीएम मोदी ने दी सलाह, कहा- ब्लॉग लिखकर अपना अनुभव बताए

19
Mann Ki Baat: बिहार की इस बेटी को पीएम मोदी ने दी सलाह, कहा- ब्लॉग लिखकर अपना अनुभव बताए

Mann Ki Baat: बिहार की इस बेटी को पीएम मोदी ने दी सलाह, कहा- ब्लॉग लिखकर अपना अनुभव बताए

Mann Ki Baat 101st Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बिहार की बेटी विशाखा सिंह से भी संवाद किया। प्रधानमंत्री ने युवा संगम में शामिल होने वाली विशाखा को अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर करने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने अन्य युवाओं से भी बात की।

 

हाइलाइट्स

  • मन की बात कार्यक्रम के 101वें एपिसोड में विशाखा सिंह से बात की
  • ब्लॉग लिखने और सोशल मीडिया पर अनुभव साझा करे
सासारामः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सासाराम की रहने वाली विशाखा सिंह को ब्लॉग लिखने की सलाह दी। मन की बात कार्यक्रम के 101वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने विशाखा सिंह से बात की। इस दौरान विशाखा ने बताया कि उन्हें युवा संगम के बारे में कॉलेज के वॉट्सऐप ग्रुप के मैसेज से जानकारी मिली। सबसे पहले उन्होंने इसके बारे में जानकारी निकाली कि आखिर ये क्या है? तो उसे उन्हें पता चला कि ये ‘एक भारत-श्रेष्ठ’ भारत के तहत युवा संगम है। उसके बाद उन्होंने इस युवा संगम में शामिल होने के लिए आवेदन किया। विशाखा ने बताया कि वो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सेकेंड ईयर की छात्रा है। जब युवा संगम के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करना शुरू किया, तो उन्हें जानकारी मिली कि बिहार के डेलिगेट्स को तमिलनाडु के साथ एक्सचेंज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु काफी सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध राज्य है, इसलिए उन्होंने तमिलनाडु जाने का निर्णय लिया है। विशाखा ने कहा कि इसमें शामिल होकर उन्हें काफी खुशी हो रही है।

यात्रा बेहतरीन रही, काफी कुछ सीखने को मिला

विशाखा ने बताया कि पूरी यात्रा उनके लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन रही है। एक-एक पड़ाव पर काफी कुछ सीखने को मिला। तमिलनाडु जाकर कई अच्छे दोस्त बनाएं। वहां की संस्कृति को समझा। इस दौरान इसरो में भी जाने का मौका मिला। राजभवन में तमिलनाडु के राज्यपाल से मुलाकात की। विशाखा ने बताया कि तमिलनाडु में डोसा, इडली, सांभर, उत्तपम, बड़ा और उपमा खाने का अवसर मिला। वास्तव में दक्षिण भारतीय भोजन काफी स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर है। उन्होंने बताया कि आईआईटी मद्रास समेत अन्य संस्थानों में कई लोगों की दोस्ती हुई।

ब्लॉग लिखने और सोशल मीडिया पर अनुभव साझा करें

प्रधानमंत्री ने विशाखा से से कहा- ‘आप एक ब्लॉग लिखिए और सोशल मीडिया पर ये पूरा अनुभव बताए। एक तो इस युवा संगम का फिर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का और फिर तमिलनाडु में अपनापन जो मिला, जो आपका स्वागत-सत्कार हुआ। तमिल लोगों का प्यार मिला, ये सारे चीजें देश को बताइये आप।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News