Gaya News: गया के 15 केंद्रों पर रविवार को होगी UPSC की पीटी परीक्षा, 7096 अभ्यर्थी होंगे शामिल h3>
UPSC PT Exam 2023: यूपीएससी पीटी परीक्षा 28 मई को गया में भी आयोजित होगी। यूपीएससी परीक्षा को लेकर गया में 15 केंद्र बनाए गए हैं। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर गया जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों के सेंटर सुपरिटेंडेंट को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
गया: यूपीएससी की पीटी की परीक्षा 28 मई ( रविवार ) को गया में आयोजित होगी। यूपीएससी पीटी परीक्षा को लेकर गया में कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। सभी 15 केंद्रों में दो पालियों में परीक्षा होगी। रविवार को दो पालियों सुबह 9.30 बजे और 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। दोनों पालियों में कुल 7096 अभ्यर्थी शामिल होंगे।गया डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक निरीक्षी पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावे दो-दो सहायक पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र पर रहेंगे। सहायक पर्यवेक्षक स्टैंटिक दंडाधिकारी के रूप में भी काम करेंगे। गया डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र पर बेंच, बिजली, डेस्क, पंखा, ठंडा पानी और शौचालय आदि की व्यवस्था पहले से चेक कर लें। इसके अलावे सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली के साथ-साथ जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावे सभी कमरों में दीवाल घड़ी लगाने का निर्देश दिया गया है।
इन 15 केन्द्रों पर होगी UPSC पीटी परीक्षा
गया कॉलेज, एमबीए ब्लॉक
गया कॉलेज, सीवी रमन ब्लॉक
गया कॉलेज, एआर किदवई भवन
गया कॉलेज मानविकी ब्लॉक
टी मॉडल इंटर स्कूल
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, कटारी हिल ब्लॉक ए
अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज, कटारी हिल ब्लॉक बी
परम ज्ञान निकेतन माड़नपुर
शताब्दी पब्लिक स्कूल
जगजीवन कॉलेज, मानपुर ब्लॉक ए
जगजीवन कॉलेज, मानपुर ब्लॉक बी
ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, केंदुई
डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल रोड मानपुर
प्लस टू हरिदास सेमिनरी सरकार बस स्टैंड
मानव भारती नेशनल स्कूल केंदुई
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर रोक
वहीं, परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक गैजेट पर रोक रहेगी। मोबाइल, ब्लूटूथ का इस्तेमाल वर्जित रहेगा। सभी अभ्यर्थियों को गेट पर जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट तक प्रवेश की अनुमति रहेगी। बैग और अन्य प्रकार के लगेज को जांच के लिए बने स्थल से पहले ही रखना होगा।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Gaya Newsकी हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews