फाइनल में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी?

29
फाइनल में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी?


फाइनल में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी?

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले क्वॉलिफायर में गुजरात को मात देकर इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई थी। जबकि गुजरात टाइटंस दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर फाइनल में पहुंची है। दोनों हो टीमें इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। ऐसे में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है इस बात की पूरी उम्मीद है। तो जानते हैं कि इस महा मुकाबले में अहमदाबाद की पिच का कैसा मिजाज रहने वाला है। उस पिच पर बल्लेबाजों की चांदी होगी या गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलेगा? आइये एक बार नजर डालते हैं।आईपीएल 2023 के फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार रहती है। यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। गेंद का बाउंस अच्छा रहता है और आउटफील्ड भी तेज रहती है। तेज गेंदबाजों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ज्यादा अनुकूल रहती है। उन्हें शुरुआती ओवरों में काफी स्विंग मिलती है। हालांकि अगर वो फेज बल्लेबाजों ने निकाल लिया तो उसके बाद वह तबियत से गेंदबाजों की पिटाई कर सकते हैं। स्पिनर्स को इस मैदान पर इतनी मदद नहीं मिलती। लेकिन अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर मैच हुआ तो स्पिनर्स की भी चांदी हो सकती है। चेन्नई और गुजरात के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। क्योंकि दोनों टीमों में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं और कई हद तक अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के हक में रहती है।

GT vs MI: शुभमन गिल के शतक से गुजरात टाइटंस ने MI को हराया, फाइनल में चेन्नई से भिड़ंत

चेन्नई सुपर किंग्स टीम: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा।

गुजरात टाइटंस टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल, दासुन शनाका अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, दर्शन नलकंडे, मोहम्मद शमी, उर्विल पटेल, नूर अहमद, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, विजय शंकर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल।
MS Dhoni का वो मास्टरस्ट्रोक, जिससे उलटा पड़ गया गुजरात का गणित और 10वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्सGT vs CSK: रिद्धिमान साहा के खिलाफ फील्डिंग सजाने की सबसे बड़ी ‘साजिश’, धोनी की सानी नहींIPL 2023: डॉट बॉल की जगह पहले क्वालीफायर में क्यों दिखे पेड़? जानकर BCCI के लिए बढ़ जाएगी मन में इज्जत



Source link