साढ़े सात लाख पैकेज की नौकरी छोड़कर शुरू की तैयारी… यूपीएससी क्रैक करने वाली रोचिका गर्ग की कहानी जानें h3>
उज्जैन: महाकाल की नगरी उज्जैन की रोचिका (Ujjain Rochika Garg News Update) ने यूपीएससी की परीक्षा में 174 वी रैंक हासिल की है। मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़कर रोचिका ने तैयारी शुरू की थी। वह हर दिन 10 से 11 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रोचिका ने बताया कि पढ़ाई के बाद उसे एल एंड टी कंपनी में साढ़े सात लाख पैकेज की नौकरी मिली थी। हीरामिल चाल इलाके में स्थित अरिहंत कॉलोनी में रोचिका गर्ग अपने परिवार के साथ रहती है। उसने परिवार के साथ-साथ शहर का भी नाम रोशन किया है।
दरअसल, रोचिका पावर लूम संचालक और वीडी बैंक के डायरेक्टर राजेश गर्ग और सुनीता गर्ग की इकलौती बेटी है। उन्होंने एनआईटी भोपाल से बीटेक की डिग्री ली है। चार साल पहले बीटेक खत्म होने के साथ ही रोचिका का एलएनटी कंपनी में 7.50 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट हो गया था। उन्होंने माता पिता का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
दो बार असफलता का सामना
रोचिका को शुरुआत दो कोशिशों में सफलता नहीं मिली। इसके बाद तीन साल तक रोचिका ने कड़ी मेहनत की है। इस बार यूपीएससी में उसने सफलता हासिल कर ली है। रोचिका ने बताया कि वह हर दिन लगभग 10 से 12 घंटे पूरी लगन से पढ़ाई करती थी। दो बार प्री एग्जाम में असफलता के बावजूद रुचिका ने हिम्मत हारे बिना अपनी तैयारी जारी रखी। नतीजतन 2022 की यूपीएससी एग्जाम में उन्होंने 174 भी रैंक हासिल करके परीक्षा पास की।
हालांकि जनरल कैटेगरी से होने की वजह से इस रैंक पर आईएएस की पोस्ट मिलना मुश्किल है। रैंक के हिसाब से रोचिका को इनकम टैक्स ऑफिसर की पोस्ट मिल सकती है। उन्होंने आईएएस की तैयारी के लिए दोबारा तैयारी करने की संभावना भी जताई है।
वहीं, सफलता के बाद रोचिका ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा कठिन जरूर है लेकिन असंभव नहीं है। उन्हें तैयारी के दौरान माता-पिता और दोस्तों का बेहद साथ मिला। रोचिका परीक्षा से पहले परिवार में शादी के कार्यक्रम में भी शामिल हुई। पढ़ाई और सामाजिक जीवन में सामंजस्य को जरूरी बताते हुए रोचिका ने कहा कि जब परिवार के साथ समय बिताना और प्रसंगों में शामिल होना जरूरी लगा, तब उन्होंने ऐसा भी किया। रोचिका ने बताया कि उन्हें अच्छे दोस्त मिले हैं, जिनसे मोटिवेट होकर उन्होंने लगन से पढ़ाई की।
रोचिका के पिता राजेश गर्ग ने अपनी बेटी पर गर्व जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी है। पूरे देश में कई बच्चे यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा की तैयारी करते हैं। उनकी बेटी को असफलता के बाद सफलता हाथ लगी है। वहीं, उज्जैन सांसद ने रोचिका के घर पहुंचकर मिठाई खिलाई है। साथ ही उन्हें बधाई दी है।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
दरअसल, रोचिका पावर लूम संचालक और वीडी बैंक के डायरेक्टर राजेश गर्ग और सुनीता गर्ग की इकलौती बेटी है। उन्होंने एनआईटी भोपाल से बीटेक की डिग्री ली है। चार साल पहले बीटेक खत्म होने के साथ ही रोचिका का एलएनटी कंपनी में 7.50 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट हो गया था। उन्होंने माता पिता का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
दो बार असफलता का सामना
रोचिका को शुरुआत दो कोशिशों में सफलता नहीं मिली। इसके बाद तीन साल तक रोचिका ने कड़ी मेहनत की है। इस बार यूपीएससी में उसने सफलता हासिल कर ली है। रोचिका ने बताया कि वह हर दिन लगभग 10 से 12 घंटे पूरी लगन से पढ़ाई करती थी। दो बार प्री एग्जाम में असफलता के बावजूद रुचिका ने हिम्मत हारे बिना अपनी तैयारी जारी रखी। नतीजतन 2022 की यूपीएससी एग्जाम में उन्होंने 174 भी रैंक हासिल करके परीक्षा पास की।
हालांकि जनरल कैटेगरी से होने की वजह से इस रैंक पर आईएएस की पोस्ट मिलना मुश्किल है। रैंक के हिसाब से रोचिका को इनकम टैक्स ऑफिसर की पोस्ट मिल सकती है। उन्होंने आईएएस की तैयारी के लिए दोबारा तैयारी करने की संभावना भी जताई है।
वहीं, सफलता के बाद रोचिका ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा कठिन जरूर है लेकिन असंभव नहीं है। उन्हें तैयारी के दौरान माता-पिता और दोस्तों का बेहद साथ मिला। रोचिका परीक्षा से पहले परिवार में शादी के कार्यक्रम में भी शामिल हुई। पढ़ाई और सामाजिक जीवन में सामंजस्य को जरूरी बताते हुए रोचिका ने कहा कि जब परिवार के साथ समय बिताना और प्रसंगों में शामिल होना जरूरी लगा, तब उन्होंने ऐसा भी किया। रोचिका ने बताया कि उन्हें अच्छे दोस्त मिले हैं, जिनसे मोटिवेट होकर उन्होंने लगन से पढ़ाई की।
रोचिका के पिता राजेश गर्ग ने अपनी बेटी पर गर्व जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें बेहद खुशी है। पूरे देश में कई बच्चे यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा की तैयारी करते हैं। उनकी बेटी को असफलता के बाद सफलता हाथ लगी है। वहीं, उज्जैन सांसद ने रोचिका के घर पहुंचकर मिठाई खिलाई है। साथ ही उन्हें बधाई दी है।