कानपुर एयरपोर्ट : यूपी को लगा आठवां पंख, अब दिल्ली से कानपुर 40 मिनट में

23
कानपुर एयरपोर्ट : यूपी को लगा आठवां पंख, अब दिल्ली से कानपुर 40 मिनट में

कानपुर एयरपोर्ट : यूपी को लगा आठवां पंख, अब दिल्ली से कानपुर 40 मिनट में

Kanpur Airport : 26 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कानपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

 

हाइलाइट्स

  • योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया 26 मई को उद्घाटन करने आ रहे हैं
  • एयरपोर्ट की न्यू बिल्डिंग 6250 वर्ग मीटर में बनी
  • नए टर्मिनल के पहले यात्री सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे
सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी के कानपुर का चकेरी एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस होगा। एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 26 मई 2023 को उद्घाटन करने आ रहे हैं। आगामी 26 मई को बढ़ी हुई यात्री क्षमता के साथ एक नया सिविल एन्क्लेव कानपुर वासियों को मिल जाएगा। एयरपोर्ट की न्यू बिल्डिंग 6250 वर्ग मीटर में बनी है। इसके साथ ही नाइट लैंडिंग भी होगी, जिसे लेकर लोगों में उत्साह भी है। अब कानपुर से दिल्ली की दूरी मात्र 40 मिनट में तय हो जाएगी। कानपुर एयरपोर्ट यूपी का आठवां एयरपोर्ट होगा।

नए टर्मिनल के पहले यात्री सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे। उन्हे पहला बोर्डिंग पास दिया गया है। सीएम कार्यक्रम के बाद हवाई पट्टी से उड़ान भरेंगे। योगी जिला प्रशासन के कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि, उज्जवला स्वनिधि, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देंगे। हवाई अड्डे पर तैयार किए पंडाल को तिरंगामय किया गया है। मुख्यमंत्री योगी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंच को वातानुकूलित बनाया गया है। डीएम विशाख अय्यर, मंडलायुक्त राजशेखर और सीपी बीपी जोगदंड की निगरानी में तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।

एयरपोर्ट की त्रिस्तरीय सुरक्षा

कानपुर के न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी। आइसोलशन कार्डन में मुख्यमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आलावा वही वीआईपी होंगे, जिन्हें पास मिला होगा। इनर कार्डन में सुरक्षाकर्मी और आउटर कार्डन में आम लोग और लाभार्थी होंगे। इंजीनीयर से लेकर एयरपोर्ट कर्मी दिन-रात काम कर तैयार करने में जुटे हैं।

20 फ्लाइटें चलेंगी

एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियों में बनाए गए पंडाल में 6 हजार लोगों के बैठे की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल में पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था है। इसके साथ ही एक साल के अंदर यहां से प्रतिदिन कम से कम 20 फ्लाइटें चलेंगी। टर्मिनल के डीपीआर में मौजूद 3 एप्रन को बढ़ाकर 6 और जरूरत पर टर्मिनल के विस्तार का भी विकल्प है। कानपुर एयरपोर्ट 10 जिलों की 1.5 करोड़ की आबादी की पहुंच तक होगा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News