अरे ये तो सुपरस्टार टीम है, हार्दिक पंड्या के दावे पर रोहित शर्मा ने चुन-चुनकर दिया जवाब

11
अरे ये तो सुपरस्टार टीम है, हार्दिक पंड्या के दावे पर रोहित शर्मा ने चुन-चुनकर दिया जवाब


अरे ये तो सुपरस्टार टीम है, हार्दिक पंड्या के दावे पर रोहित शर्मा ने चुन-चुनकर दिया जवाब

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल की सबसे सफल टीम है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में यह टीम 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। 2015 में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 2022 सीजन से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। हार्दिक ने कुछ दिनों पहले इंटरव्यू में मुंबई इंडियंस को सुपरस्टार की टीम बताते हुए कहा था कि वह बेस्ट खिलाड़ियों को खरीदती है। अब रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में मुंबई को सुपरस्टार वाली टीम बोलने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

IPL 2023: धोनी के सबसे बड़े फैन हैं हार्दिक पांड्या, हार के बाद भी की कैप्टन कूल की प्रशंसा

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

रोहित शर्मा ने बिना किसी का नाम लिए हुए जियो सिनेमा को दिया इंटरव्यू में कहा- ईमानदारी से कहूं तो वही कहानी फिर से होगी जो बुमराह, हार्दिक और इन सभी लोगों के साथ हुई है। तिलक वर्मा और नेहल वढेरा जैसे लोगों के साथ भी यही कहानी होगी। अगले दो साल देखिए और फिर लोग कहेंगे अरे ये तो सुपरस्टार टीम है।

रोहित ने आगे कहा, ‘भाई हम बना रहे हैं इधर बैठ के यार। हम जा रहे हैं उन्हें देख रहे हैं। हमारी टीम जा रही है, देख रही है उनको और लेके आ रही है।’ रोहित शर्मा ने यहां जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या के साथ ही अक्षर पटेल का उदाहरण दिया।

क्विंटन डी कॉक और ट्रेंट बोल्ट को लेकर भी रोहित शर्मा ने बात रखी। दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई ने ट्रेड करके अपने साथ जोड़ा था। रोहित ने कहा कि दूसरी टीमें तो उन्हें रखना नहीं चाहती थीं। हमने उनसे बेस्ट निकलवाया।

10 लाख में बिके थे हार्दिक

मुंबई इंडियंस के स्काउट को आईपीएल में बेस्ट माना जाता है। वे कई बार ऐसे खिलाड़ियों को लेकर आते हैं जिसके पास टी20 तक का अनुभव नहीं होता। नेहाल वढ़ेरा ने आईपीएल 2023 की नीलामी तक कोई टी20, लिस्ट ए या फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला था। आईपीएल 2014 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद हार्दिक पंड्या को 2015 में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपये में खरीदा था। वह 2021 तक फ्रेंचाइजी के हिस्सा थे। 2016 में हार्दिक को टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला था। बुमराह को मुंबई ने 2013 में तो क्रुणाल को 2016 में पहली बार खरीदा।

LSG vs MI Playing 11: बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई इंडियंस, एलिमिनेटर में कैसी होगी लखनऊ की प्लेइंग 11?LSG vs MI Eliminator: जोशीले जायंट्स की राह में मतवाले मुंबई वाले, किसमें कितना है पावर, कौन जीतेगा एलिमिनेटर?LSG vs MI Head To Head Record: लखनऊ के सामने नहीं चलती मुंबई की दादागिरी, आंकड़े देखकर आप भी सिर पीट लेंगे



Source link