नहीं खत्म हो रहा ‘द केरल स्टोरी’ का जलवा, तीसरे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार

13
नहीं खत्म हो रहा ‘द केरल स्टोरी’ का जलवा, तीसरे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार

नहीं खत्म हो रहा ‘द केरल स्टोरी’ का जलवा, तीसरे सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार

अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इस साल अच्छी कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। महिलाओं के धर्मांतरण से लेकर आईएसआईएस में भर्ती की दर्दनाक कहानी पर बेस्ड सुदीप्तो सेन फिल्म की इस फिल्म ने शानदार कमाई की है। तीसरे सोमवार यानी 18वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है।

The Kerala Story Collection Day 18: ‘द केरल स्टोरी’ ने 17वें दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई कर इतना तो साफ कर दिया है कि फिल्म का जलवा इतना जल्दी खत्म नहीं होनेवाला। वहीं इस फिल्म की 18वें दिन की कमाई की शुरुआती आंकड़ा सामने आया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने तीसरे सोमवार को 5.50 करोड़ की कमाई की है। इस तरह से 17 दिनों में फिल्म ने 181.47 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 18वें दिन की कमाई के साथ फिल्म ने देशभर में 186.97 की कमाई कर डाली है।

‘द केरल स्‍टोरी’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन-
पहले हफ्ते में कमाई – 77.21 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते में कमाई – 80.36 करोड़ रुपये
शुक्रवार, 15वें दिन कमाई – 05.50 करोड़ रुपये
शनिवार, 16वें दिन कमाई – 08.50 करोड़ रुपये
रविवार, 17वें दिन कमाई – 10.00 करोड़ रुपये
सोमवार, 18वें दिन कमाई- 5.50 करोड़ रुपये
18 द‍िनों में कुल कमाई- 186.97 करोड़ रुपये

200 करोड़ के आंकड़े से अभी भी दूर है फिल्म

बताया जा रहा है कि सोमवार को ‘द केरल स्टोरी’ की ऑक्यूपेंसी 15.58% रही थी। फिल्म धीरे-धीरे ही सही लेकिन 200 करोड़ रुपये के बेहद करीब पहुंच गई है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि फिल्म को 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में अभी कुछ और वक्त लग जाएगा। वैसे 15-20 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्सऑफिस के लिहाज से ब्लॉकबस्टर हो चुकी है।

Adah Sharma: ‘द केरल स्टोरी’ की अदा शर्मा बोलीं- मैंने वीडियो देखे हैं, ISIS में औरतों संग जानवरों जैसा सलूक होता है

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी

सुदीप्तो सेन की इस फिल्म में केरल की रहने वाली तीन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जो पढ़ाई करने के लिए हॉस्टल जाती हैं, लेकिन उन्हें इस बात का इल्म नहीं हो पाता है कि वो कैसे ISIS के चंगुल में फंसती जा रही हैं। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल में हैं। फिल्म में हॉस्टल की लड़कियों को आसिफा का किरदार पहले उनके धर्म के खिलाफ कुछ बातें कहती हैं और धीरे-धीरे उन्हें इस्लाम को लेकर अच्छी-अच्छी बातें बताती हैं। इसके बाद इस खेल में तीनों लड़कियों के साथ कुछ ऐसे हादसे होते हैं जो रूह कपा देने वाली है। दरअसल उनके साथ ये सब इसलिए होता है कि उन्हें ISIS का हिस्सा बनाया जा सके।