सगाई के बाद युवक के पास आया कॉल, मंगेतर बनकर बात की और ठग लिए 3.58 लाख, 4 आरोपी गिरफ्तार

6
सगाई के बाद युवक के पास आया कॉल, मंगेतर बनकर बात की और ठग लिए 3.58 लाख, 4 आरोपी गिरफ्तार

सगाई के बाद युवक के पास आया कॉल, मंगेतर बनकर बात की और ठग लिए 3.58 लाख, 4 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के दौसा में एक ठगी का अजीब मामला सामने आया है। यहां साइबर ठगों ने एक ऐसे युवक को अपना शिकार बनाया जिसकी शादी होने वाली थी। शादी से पहले युवक से होने वाली पत्नी बनकर ठगों ने बात की और एक दिन इमरजेंसी बताकर 3 लाख 84 हजार रुपए ठग लिए।

 

दौसा: दौसा की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में बड़ा ही रोचक घटनाक्रम सामने आया है। लालसोट उपखण्ड के श्रीमा गांव निवासी सुरेश मीणा नामक युवक की एक लड़की से सगाई हो गई। आरोपियों ने सोशल मीडिया से यह जानकारी ली कि सुरेश मीणा की हाल ही में सगाई हुई है। इसके बाद आरोपियों की गैंग ने सुरेश मीणा को पत्नी बनकर फोन किया। इस दौरान करीब तीन-चार दिनों तक फोन पर बात की। आरोपी कभी पत्नी तो कभी ससुर बनकर सुरेश को फोन करते रहे। आरोपियों ने पीड़ित सुरेश मीणा को विश्वास में लेकर इमरजेंसी होने की बात कही और 3 लाख 84 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लिया।

शादी के बाद ठगी का पता चला

3 मई को जब सुरेश मीणा की शादी हो गई तो उसने अपनी नई नवेली दुल्हन से फोन पे के माध्यम से लिए गए पैसों के बारे में जानकारी ली। इस पर दुल्हन ने इनकार कर दिया। इसके बाद सुरेश को लगा कि उसके साथ साइबर क्राइम हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़ित सुरेश मीणा दौसा के साइबर थाने में पहुंचा और केस दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के 36 घंटे के भीतर ही दौसा की साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी मनीष माली, विनोद जाटव, टोंक निवासी गोविंद सैनी और सवाई माधोपुर निवासी आकाश नट को गिरफ्तार किया है।

गैंग का मुख्य आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, अभी इस गैंग का मुख्य आरोपी फरार चल रहा है। इस पूरे गैंग में अनेक आरोपी शामिल हो सकते हैं। पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ताकि अन्य वारदातें भी खुल सके और अन्य आरोपी भी अरेस्ट हो सके।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News