केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की इन तस्वीरों को देखकर पुराने दिनों की याद आ गई

4
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की इन तस्वीरों को देखकर पुराने दिनों की याद आ गई

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की इन तस्वीरों को देखकर पुराने दिनों की याद आ गई

पत्तल में खाना, कुल्हड़ में पानी… और पंगत में बैठकर भोजन का आनंद ले रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को देखकर पुराने दिनों की याद आ गई। गांवों में जब शादी-विवाह या फिर अन्य कोई भोज होता था तो उसमें लोग ऐसे ही बैठकर खाना खाते थे। पंगत पर पहले लोग बैठ जाते थे। इसके बाद पत्तल, दोने और कुल्हड़ दिया जाता था। इसके बाद खाना परोसा जाता था। गांवों में भी अब धीरे-धीरे यह व्यवस्था खत्म होती जा रही है। एमपी के धार जिले गंधवानी में पीयूष गोयल का यह अंदाज देकर लोगों को पुराने दिनों की याद आ गई है।

पंगत में बैठकर खाया खाना

दरअसल, केंद्र की तरफ से धार जिले के गंधवानी में पीएम मित्र पार्क की स्थापना की गई है। 1563 एकड़ में बने इस पार्क का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुभारंभ किया है। शुभारंभ के बाद केंद्रीय मंत्री एमपी के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के साथ खाना खाने गए। पीयूष गोयल के लिए खाने की व्यवस्था देसी अंदाज में की गई थी। उन्होंने पंगत में बैठकर खाना खाया है।

पत्तल में खाना, कुल्हड़ में पानी

पत्तल में खाना, कुल्हड़ में पानी

पंगत में बैठे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को खाना थाली नहीं, पत्तल में परोसा गया था। उसमें कढ़ी के लिए अलग से दोने थे। इसके साथ ही सब्जी के लिए अलग दोने। पानी के लिए कुल्हड़ ग्लास रखा गया था। केंद्रीय मंत्री के साथ खाना खाने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के लाभार्थी थे। उन सभी लोगों के साथ पीयूष गोयल ने बैठकर प्यार से खाना खाया है।

पीएम मित्र पार्क से यह होगा फायदा

पीएम मित्र पार्क से यह होगा फायदा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी। 1563 एकड़ में बन रहे इस पार्क के निर्माण के लिए केंद्र ने दो चरण में 500 करोड़ रुपए की राशि देने का फैसला किया है। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निवेश करने वाले लोगों को टर्न ओवर पर केंद्र सरकार की तरफ से तीन फीसदी राशि प्रदान की जाएगी। इस टेक्सटाइल पार्क में 19 इकाइयां निवेश के लिए रुचि दिखाई हैं।

देश के सातों राज्यों में पीएम मित्र पार्क

देश के सातों राज्यों में पीएम मित्र पार्क

वहीं, केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने देश के सात राज्यों में सात पीएम मित्र पार्क को मंजूरी दी है। इनमें मध्यप्रदेश के धार में एक पीएम मित्र पार्क है। यहां कपास से धागा, धागे से वस्त्र निर्माण और तैयार वस्त्र की बिक्री और निर्यात का कार्य एक स्थान पर होगा। इसके जरिए पीएम मोदी फाइव एफ विजन को साकार किया जाएगा।

महाकाल मंदिर में की पूजा

महाकाल मंदिर में की पूजा

वहीं, कार्यक्रम में जाने से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महाकाल मंदिर उज्जैन में जाकर पूजा अर्चना की है। महाकाल मंदिर में वह पत्नी के साथ पहुंचे थे। दोनों पति-पत्नी महाकाल की भक्ति में लीन दिखे हैं। साथ ही गर्भ गृह में भी जाकर विशेष पूजा की है। इसके बाद महाकाल लोक का भ्रमण किया है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News