MP Top 10 News: सिंधिया को लेकर एमपी की सियासत हुई ‘गर्म’ तो इंदौर में तेज़ बारिश, पढ़िए राज्य की बड़ी खबरें h3>
Jitendra Yadav | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 21 May 2023, 7:00 am
MP Top 10 News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल के बायो से बीजेपी हटा दिया है। ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा- ‘उसूलों पर आंच फिर आ रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से भाजपा का नाम…! वहीं, इंदौर में शनिवार को तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन में छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल के बायो से बीजेपी हटा दिया है। ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा- ‘उसूलों पर आंच फिर आ रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से भाजपा का नाम…! । इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने मामले को लेकर चुटकी लेना शुरू कर दिया। वहीं, इंदौर में शनिवार को तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन में छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सिंधिया ने ट्विटर हैंडल के बायो से हटाया बीजेपी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल के बायो से बीजेपी हटा दिया है। ट्वीट में यूथ कांग्रेस ने लिखा- ‘उसूलों पर आंच फिर आ रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हटाया ट्विटर से भाजपा का नाम…! । इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने मामले को लेकर चुटकी लेना शुरू कर दिया।
जबलपुर से चुनाव प्रचार की शुरू करेंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी की पूजा अर्चना करने के बाद 12 जून को जबलपुर में रोड शो और रैली के साथ अपनी पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी।
इंदौर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के 25 वर्षीय एक युवक को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भड़काऊ संदेश पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी के दौरान पुलिस को एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिली जिसमें ” 18 मई को राऊ में आतंक’’ लिखा था
भिंड में तेल टैंकर और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार को एक मोटरसाइकिल और तेल टैंकर के बीच टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। मेहगांव थाने के निरीक्षक रविंदर शर्मा ने बताया कि घटना भिंड-ग्वालियर राजमार्ग पर बहुआ गांव के पास हुई।
तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दंपत्ति और उनके बेटे की मौत
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक दंपत्ति और उनके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सेंधवा-निवाली रोड पर मोगरी खेड़ा में शुक्रवार रात नौ बजे के आसपास हुआ।
भीषण गर्मी का कहर जारी, खजुराहो में 44 के पार पहुंचा पारा
मध्य प्रदेश के कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी है, तो अन्य जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। शनिवार को खजुराहो प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा। वहीं, मौसम विभाग ने छह जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बिश्नोई गिरोह का नाम लेकर व्यक्ति ने फोन पर ग्वालियर के व्यवसायी को धमकी दी
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करते हुए एक व्यवसायी को फोन पर धमकाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर पुलिस अधीक्षक विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि कंपू थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी राहुल जैन को 15 मई को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया। जैन ने पुलिस को बातचीत की रिकॉर्डिंग सौंपी है जिसमें फोन करने वाले को बिश्नोई गिरोह का जिक्र करते सुना गया।
सड़क पर चलते ट्रक में अचानक लगी आग
अशोकनगर से सिंगरौली के लिए भूसा लेकर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक चालक ने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
यूपी के बदमाश के झांसे में आई इंदौर की महिला, शादी का झांसा देकर किया रेप
इंदौर हाईकोर्ट की एक महिला वकील यूपी के एक बदमाश के झांसे में आ गई,उस बदमाश ने महिला वकील से फेसबुक पर दोस्ती की,और उसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया,शादी की बात कहने पर महिला के साथ मारपीट भी की गई,जिस पर महिला ने परदेशीपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है,आरोपी यूपी के कौशांबी का रहने वाला बताया जा रहा है।
कार से बकरी चोरी करते पकड़ा गया युवक
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में बकरी चोरी का खुलासा पुलिस ने किया। चोर महंगी कार से चोरी करने जाता था। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। युवक बकरियों को कार के अंदर भरकर ले जाता दिखाई दिया, तो लोगों ने उसका पीछा किया।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें