UP Politics: वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा… मायावती के सख्त तेवर, लोकसभा चुनाव के लिए खास प्लान h3>
लखनऊ: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद बसपा मुखिया मायावती (Mayawati) ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों की बैठक की। मायावती कड़े लहजे में कहा कि वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा।मायावती ने निकाय चुनाव की जिलेवार समीक्षा की और फीडबैक लिया। कहा कि चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी ने साम दाम दंड भेद जैसे घिनौने हथकंडे अपनाये। भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए दमन की कार्रवाई की। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत रही।
‘लोकसभा चुनाव के लिए जुटें’
राज्य कमेटी और सभी 18 मंडलों में जिलों के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए मायावती ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में मिशनरी लक्ष्य के साथ लगन से जुट जाना है। कहा कि अभियान गांव-गांव तेजी के साथ चलाया जाए।
लोकसभा चुनाव में जनता देगी-मायावती
बसपा मुखिया ने कहा कि यह लोकतंत्र एवं भविष्य के लिए बेहद दुखद है। इसका जवाब लोकसभा चुनाव में जनता देगी। निकाय चुनाव में लोगों की आपसी गुटबाजी, रंजिश और मनमुटाव तथा चुनाव में टिकट नहीं मिल पाने आदि के कारण हालात थोड़े दिन अलग जरूर रहते हैं। इसे आगे ध्यान में रखकर संगठन को मजबूत किया जाए।
‘निकाय चुनाव को मैनेज व मैनिपुलेट किया’
भाजपा ने कहा कि चाहे जो भी दावा करे लेकिन वास्तविकता यह है कि ओबीसी आरक्षण तथा महिला सीटों के आरक्षण समेत शुरू से लेकर अंत तक निकाय चुनाव को हर तरह से मैनेज व मैनिपुलेट किया गया। बावजूद इसके मेयर चुनाव को छोड़कर भाजपा की दाल लोगों ने बहुत ज्यादा नहीं गलने दी।
‘ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होता तो…’
मायावती ने कहा कि मेयर का चुनाव भी यदि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होता तो परिणाम कुछ और होते। उन्होंने कहा कि आगरा और सहारनपुर के मेयर चुनाव में बसपा को घिनौना षड्यंत्र करके हरा दिया गया।
लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी तैयारी
बसपा सुप्रीमो ने पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मन मुटाव को दूर कर आपस में मिलकर आगामी चुनाव को लेकर पूरे तन, मन, धन से काम पर जुट जाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाना एक सतत प्रक्रिया है जिसका सामूहिक प्रयास पूरी मुस्तैदी व जी-जान के साथ लगातार जारी रहना चाहिए। वहीं मायावती ने पार्टी संगठन में निचले स्तर तक सुधार किए जाने के भी निर्देश दिए है। इसके साथ ही मायावती ने चुनाव आयोग से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग, संविधान व कानून के खिलाफ धर्म का राजनीति में बढ़ते प्रभाव पर रोक लगाने की भी मांग की।
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
‘लोकसभा चुनाव के लिए जुटें’
राज्य कमेटी और सभी 18 मंडलों में जिलों के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए मायावती ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में मिशनरी लक्ष्य के साथ लगन से जुट जाना है। कहा कि अभियान गांव-गांव तेजी के साथ चलाया जाए।
लोकसभा चुनाव में जनता देगी-मायावती
बसपा मुखिया ने कहा कि यह लोकतंत्र एवं भविष्य के लिए बेहद दुखद है। इसका जवाब लोकसभा चुनाव में जनता देगी। निकाय चुनाव में लोगों की आपसी गुटबाजी, रंजिश और मनमुटाव तथा चुनाव में टिकट नहीं मिल पाने आदि के कारण हालात थोड़े दिन अलग जरूर रहते हैं। इसे आगे ध्यान में रखकर संगठन को मजबूत किया जाए।
‘निकाय चुनाव को मैनेज व मैनिपुलेट किया’
भाजपा ने कहा कि चाहे जो भी दावा करे लेकिन वास्तविकता यह है कि ओबीसी आरक्षण तथा महिला सीटों के आरक्षण समेत शुरू से लेकर अंत तक निकाय चुनाव को हर तरह से मैनेज व मैनिपुलेट किया गया। बावजूद इसके मेयर चुनाव को छोड़कर भाजपा की दाल लोगों ने बहुत ज्यादा नहीं गलने दी।
‘ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होता तो…’
मायावती ने कहा कि मेयर का चुनाव भी यदि ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होता तो परिणाम कुछ और होते। उन्होंने कहा कि आगरा और सहारनपुर के मेयर चुनाव में बसपा को घिनौना षड्यंत्र करके हरा दिया गया।
लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी तैयारी
बसपा सुप्रीमो ने पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मन मुटाव को दूर कर आपस में मिलकर आगामी चुनाव को लेकर पूरे तन, मन, धन से काम पर जुट जाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाना एक सतत प्रक्रिया है जिसका सामूहिक प्रयास पूरी मुस्तैदी व जी-जान के साथ लगातार जारी रहना चाहिए। वहीं मायावती ने पार्टी संगठन में निचले स्तर तक सुधार किए जाने के भी निर्देश दिए है। इसके साथ ही मायावती ने चुनाव आयोग से सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग, संविधान व कानून के खिलाफ धर्म का राजनीति में बढ़ते प्रभाव पर रोक लगाने की भी मांग की।
News