जेब में हाथ डालकर छेड़खानी, गोली मारने की धमकी…आगरा के सरकारी टीचर पर बच्चियों ने लगाए गंभीर आरोप h3>
Agra News: मामला शमसाबाद ब्लॉक के गांव लहरा का है। जहां आशुतोष शर्मा शिक्षक पद पर तैनात है। एक पांचवी कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मास्टर साहब उनसे अश्लील बातें करते हैं। उसकी शर्ट की जेब में हाथ डाल देते हैं। कभी पीठ पर तो कभी कहीं अन्य जगह पर गलत तरीके से छूते हैं।
सांकेतिक तस्वीर
सुनील साकेत, आगरा: आगरा (Agra News) के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर स्कूल की छात्राओं ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप के मुताबिक टीचर मासूम बच्चियों की जेब में हाथ डालकर उन्हें गलत तरीके छूने जैसी गंदी हरकत करता था। इतना ही नहीं, घर पर शिकायत करने पर बंदूक से मारने की धमकी भी देता था। शिक्षक की हरकत से नाराज अभिभावकों ने स्कूल में ताला डाल दिया है। मामले में मंगलवार को 30 किमी दूर से चलकर बच्चियों ने जिलाधिकारी से टीचर की शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला?
मामला शमसाबाद ब्लॉक के गांव लहरा का है। कंपोजित विद्यालय में आशुतोष शर्मा नामक शिक्षक तैनात है। एक पांचवी कक्षा की छात्रा ने बताया कि मास्टर साहब उनसे अश्लील बातें करते हैं। उसकी शर्ट की जेब में हाथ डाल देते हैं। कभी पीठ पर तो कभी कहीं अन्य जगह पर गलत तरीके से छूते हैं। छात्राओं ने बताया कि जब हम शिकायत करने की बात कहते हैं तो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लाकर उन्हें गोली मारने की धमकी देते हैं। आरोपी शिक्षक स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ भी अश्लील कमेंट करता है। बताया गया कि एक शिक्षिका ने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं और अभिभावकों ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिलकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।
छात्राओं ने छोड़ दिया था स्कूल जाना
चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश पारस ने बताया कि शुक्रवार से बच्चों से स्कूल जाना बंद कर दिया है। शिक्षक के खिलाफ जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने स्कूल को बंद कर उसमें ताला जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से बात की, लेकिन उनकी ओर से कोई राहत नहीं मिली थी। जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नरेश पारस का कहना है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज होना चाहिए। ऐसे शिक्षक को शिक्षा के मंदिरों से दूर रखा जाए।
पुलिस ने पकड़कर छोड़ दिया था
फितरती शिक्षक छात्राओं के साथ स्कूल की शिक्षिकाओं से भी छेडख़ानी करता है। अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर स्कूल आता है और सभी को धमकाता है। शिक्षिकाओं ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया था। पुलिस उसे थाने ले गई। जहां पर उसके खिलाफ शिकायत दी गई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया। पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया था। शुक्रवार से स्कूल में ताला लटका हुआ है।
डीएम ने दिए जांच के आदेश
आरोपी शिक्षक पर जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो इसकी शिकायत चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश पारस से की गई। उन्होंने छात्राओं और अभिभावकों के साथ मिलकर जिलाधिकारी से शिकायत की। बच्चों की शिकायत सुनते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा है कि आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले उन्होंने जांच शुरू करवा दी है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar PradeshNews