पटना में विपक्षी एकता बैठक में शामिल होंगी ये पार्टियां, जानिए नीतीश का बिग प्लान

13
पटना में विपक्षी एकता बैठक में शामिल होंगी ये पार्टियां, जानिए नीतीश का बिग प्लान

पटना में विपक्षी एकता बैठक में शामिल होंगी ये पार्टियां, जानिए नीतीश का बिग प्लान

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक तैयारी में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में कई सियासी दिग्गजों से मुलाकात की। केंद्र में सत्ता संभाल रही बीजेपी के खिलाफ वो विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने पटना में विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Party Meeting in Patna) बुलाने का प्लान बनाया है। जानकारी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में विपक्षी एकता को लेकर ये बैठक हो सकती है। जिसमें 15 प्रमुख पार्टियों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। ये बात जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने कही है।

कब होगी विपक्षी एकता मीटिंग?

पटना में प्रस्तावित विपक्षी पार्टियों की इस बैठक को लेकर लगातार प्लानिंग की जा रही है। ऐसे में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता नाम न छापने की शर्त पर हमारे सहयोगी अखबार टीओआई को अहम जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की ये प्रस्तावित बैठक पटना में होगी। हालांकि, इसकी तारीख कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद तय की जाएगी। अभी कांग्रेस के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री के नाम और कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह की तारीख को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं।

Bihar Politics : क्या विपक्षी एकता की ‘ममता’ दिखाकर नीतीश की कोशिश कोई ‘नवीन’ रूप ले सकती है? पढ़िए इनसाइड स्टोरी

देशभर के गैर-NDA दलों को एकजुट करने की कोशिश

जेडीयू नेता ने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद हम सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे। उनसे चर्चा के बाद पटना में बैठक की तारीख तय की जाएगी। बिहार महागठबंधन के सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी प्रसाद यादव अलग-अलग चैनलों के माध्यम से देशभर के लगभग सभी प्रमुख गैर-एनडीए दलों के नेताओं तक पहुंचे हैं। उनसे पटना में प्रस्तावित बैठक में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है।

Opposition Politics: ममता बनर्जी के बधाई संदेश में छिपी है विपक्षी एकता की असलियत, जान कर रह जाएंगे हैरान!

15 पार्टियों ने किया इस मीटिंग का सपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक, अब तक 15 दलों के नेताओं ने नीतीश कुमार के विपक्षी एकता के प्रयासों का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने पटना की बैठक में शामिल होने की इच्छा जताई है। आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ सकती है। जिन राजनीतिक दलों ने बैठक में शामिल होने पर सहमति दी है, उनमें कांग्रेस, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी शामिल है। इसके अलावा जो पार्टियां शामिल हो सकती हैं वो इस प्रकार हैं-

ये पार्टियां हो सकती हैं बैठक में शामिल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी
शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी)
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी
हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल
राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकदल
मौलाना बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट
सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई (एमएल) शामिल हैं।

नीतीश के मिशन 2024 में हेमंत सोरेन निभाएंगे दोस्ती, JMM की धनुष पर तीर चढाकर लक्ष्य साधेंगे बिहार CM!

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News