MP News: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, 11 लाख किसानों का ब्याज माफ करेगी सरकार

4
MP News: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, 11 लाख किसानों का ब्याज माफ करेगी सरकार

MP News: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, 11 लाख किसानों का ब्याज माफ करेगी सरकार

Shivraj Cabinet Meeting: चुनाव से पहले कैबिनेट की मीटिंग में शिवराज सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने 11 लाख से अधिक डिफॉल्टर किसानों का ब्याज माफ करने का फैसला किया है।

 

शिवराज कैबिनेट की मीटिंग
भोपाल: शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet Meeting) की बैठक में चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में किसानों को राहत देने की घोषणा की गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने डिफॉल्टर किसानों के ब्याज माफी की घोषणा की है। संसदीय कार्य एवं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च की 2023 की स्थिति में डिफॉल्टर किसान, जिनका दो लाख रुपये का कर्ज बकाया है, मध्य प्रदेश सरकार उनक सभी के ब्याज माफ करेगी।
इससे प्रदेश के 11 लाख 19 हजार डिफॉल्टर किसानों को लाभ मिलेगा। इन किसानों पर 2123 करोड़ की ब्याज की राशि बकाया है, जिसे सरकार माफ कर रही है। कैबिनेट ने अपने एक अन्य निर्णय में गेहूं की खरीदी की तारीख 10 मई से बढ़ाकर 20 मई तक कर दी है। वहीं, 30 अप्रैल तक बेची जाने वाली फसल पर मिलने वाला शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ अब 20 मई तक किया गया है।

जनसेवा के तहत निपटेंगे लंबित प्रकरण

कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को बताया कि 10 मई से ’मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान’ का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इसमें 67 तरह की सेवाएं चिह्नित की गई हैं। पहले चरण के लंबित प्रकरणों को निपटाया जाएगा। वहीं, सीएम हेल्पलाइन में लंबित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

यह फैसले भी लिए

कैबिनेट ने इसके अलावा कई अन्य फैसले भी लिए हैं। छतरपुर के गौरीहार में नए अनुभाग बनाया जाएग और इसके लिए 11 पद स्वीकृत किए गए हैं। देवास में नए अनुभाग टोंकखुर्द की स्वीकृति भी दी गई है। इसमें कुल 69 पटवारी हल्के शामिल कर 11 पद स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कैबिनेट की बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को जानकारी दी कि खरगोन जिले में हुई भीषण बस दुर्घटना में हमारे 22 भाई.बहन नहीं रहे। शिवराज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम मृतक के परिजनों के साथ हैं।
रिपोर्ट- दीपक राय
इसे भी पढ़ें
MP News: बजरंग दल विवाद के बीच एमपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, राम पथ गमन को मिली मंजूरी

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News