बागेश्वर बाबा पर नीतीश के मंत्री का विवादित बयान, भूत के नाम पर माँ-बहनों को…, कपड़े भी खुल जाते; BJP पर पलटवार

16
बागेश्वर बाबा पर नीतीश के मंत्री का विवादित बयान, भूत के नाम पर माँ-बहनों को…, कपड़े भी खुल जाते; BJP पर पलटवार

बागेश्वर बाबा पर नीतीश के मंत्री का विवादित बयान, भूत के नाम पर माँ-बहनों को…, कपड़े भी खुल जाते; BJP पर पलटवार

ऐप पर पढ़ें

बिहार में एक तरफ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पांच दिवसीय प्रवचन की तैयारी चल रही है तो दूसरी ओर उनके बिहार आने पर सियासत अपने चरम पर है। धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में बयानबाजी का दौर शर्मनाक स्तर पर पहुंच गया है। नीतीश सरकार के मंत्री और राजद के दबंग नेता सुरेंद्र यादव ने बागेश्वर सरकार को लेकर आपत्तिजनक और गंदी बात कही है।

गया में एक निजी कार्यक्रम में गए सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने रात के अंधेरे में बागेश्वर सरकार और भाजपा के खिलाफ जंग का ऐलान किया।  राजद नेता और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि धीरेंद्र  शास्त्री के दरबार में भूत के नाम पर मां-बहनों-बेटियों को नचाया जाता है। अंधेरे में दे रहे भाषण के उन्माद में बिहार के सहकारिता मंत्री ने मर्यादा की सीमा लांघ दी। उन्होंने कहा कि बागेश्वर दरबार में मां बहनों के कपड़े भी खुल जाते हैं। 

पटना: हाई सिक्योरिटी में कथा सुनाएंगे बागेश्वर सरकार, एयरपोर्ट से पंडाल तक कड़ा सुरक्षा घेरा, अलर्ट पर प्रशासन

कार्यक्रम में कुछ लोगों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र यादव ने कहा कि अब बिहार में बागेश्वर बाबा आ रहे हैं। इस पर कुछ दिन चलेगा।  लेकिन कितना घिनौना काम है कि बिहार में आकर बागेश्वर बाबा हमारी बहन और बेटियों को भूत के नाम पर नचाता है। उसके प्रोग्राम में जाने वालों को शर्म से डूब मरना चाहिए। सुरेंद्र यादव ने कहा जो नेता बागेश्वर धाम के पक्षधर हैं उनकी मां बहन और बेटियां उस प्रोग्राम में नहीं जातीं बल्कि,  हमारी आपकी जाति बिरादरी के लोग वहां जाकर फंस जाते हैं। वहां कपड़ा भी खुल जाता है।

नीतीश पर गरजे गिरिराज, … तो सारे मस्जिदों को बंद करना होगा;  ताकत है तो बागेश्वर बाबा को रोक ले

नीतीश के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कह रहे थे कि किस में हिम्मत है जो बागेश्वर सरकार को रोक लेगा। तो मैं भाजपा की चुनौती को स्वीकार करता हूं। यह देश बागेश्वर या भगवा झंडा के इशारे पर नहीं चलेगा बल्कि, देश कानून से चलेगा। मुझे अफसोस है कि सुरेंद्र यादव लोकसभा का सदस्य नहीं है। वरना बड़े-बड़े नेताओं को नंगा कर देता।

 बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर बिहार में सियासत शुरू; तेजप्रताप पर BJP का हमला- माल आता है, मॉल बनता है


पटना में 13 मई से 17 मई के बीच पंडित धीरेंद्र शास्त्री का धार्मिक प्रोग्राम है। नौबतपुर में उनके कार्यक्रम की भव्य तैयारी चल रही है।  3 लाख वर्ग फीट में बड़ा सा पंडाल बनाया गया है। एयरपोर्ट से लेकर नौबतपुर स्थित कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच बागेश्वर सरकार 5 दिनों तक हनुमान कथा वाचन करेंगे। 

इससे पहले मंत्री तेजप्रताप,  शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रवक्ता भाई वीरेंद्र समेत कई राजद नेता बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम का विरोध कर चुके हैं।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News