Railway Ticket Booking: अब 20 किमी दूर से भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं अनारक्षित रेलवे टिकट, जानें कैसे h3>
उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने कहा कि Gurugram में स्टेशन से दूर रहने वाले यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए यूटीएस (UTS) की रेंज अब सभी रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई है। ताकि उन्हें रास्ते में टिकट बुक करने की जद्दोजहद न करनी पड़े।
railway ticket booking
हाइलाइट्स
पिछले साल बड़े शहरों में इस सुविधा को लॉन्च किया था
UTS की रेंज अब 5 से बढ़कर 20 किमी की गई
शहर का 70 फीसदी हिस्सा स्टेशन की रेंज में
गुरुग्राम: ऑनलाइन अनारक्षित टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अब स्टेशन से दूर घर पर टिकट बुक करने में परेशानी नहीं होगी। रेलवे ने गुरुग्राम समेत दिल्ली जयपुर रूट के सभी स्टेशनों पर अनरिजर्व टिकट सिस्टम (UTS) ऐप की रेंज 5 किमी से बढ़ाकर 20 किमी तक कर दी है। पिछले साल बड़े शहरों में इस सुविधा को लॉन्च किया था, अब छोटे स्टेशनों के यात्रियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। अभी तक स्टेशन के आसपास के पुराने शहर और द्वारका एक्सप्रेसवे की सोसायटियों में रहने वाले यात्री ही टिकट बुक कर पाते थे। जबकि 5 किमी से दूर रहने वाले यात्रियों को रेंज में आने के बाद टिकट बुक करना पड़ता था। अब शहर का 70 फीसदी हिस्सा रेलवे स्टेशन की रेंज में आ गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जिनके मोबाइल में पहले से रेलवे का यूटीएस एप है। वे प्ले स्टोर से इसे अपडेट करें। जिनके पास नहीं है वे इसे डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे के आईटी आर्म सेंटर फोर रेलवे इंफोर्मेशन सिस्टम (IT Arm Center For Railway Information) ने कई साल पहले ही अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस) के नाम का एक मोबाइल ऐप शुरू किया है। इस ऐप के जरिए कोई भी डिजिटल तरीके से टिकट खरीद सकता है। अगर किसी के पस डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसी भी गूगल पे, पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप की वॉलेट से भी पैसे लोड कर सकते हैं।
ऐसे बुक करें टिकट
-UTS में लॉगइन करने के बाद सिंगल यात्रा टिकट, सीजन या प्लैटफॉर्म टिकट सेलेक्ट करें। -यात्रियों की संख्या का चयन कर भुगतान के लिए R-Wallet का उपयोग करें। -पेमेंट के लिए R-Wallet, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई का प्रयोग करें। -पेपरलेस और पेपर टिकट का ऑप्शन जरूर चुने, तभी टिकट बुक होगी।
फेक्ट फाइल
-गुरुग्राम स्टेशन पर 50 ट्रेनों का ठहराव। -रोजाना 50 हजार से ज्यादा यात्री। -UTS ऐप से आठ से 10 हजार यात्री करते हैं बुकिंग।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews