Bihar Top 10 News: जातियों की गिनती पर HC में सुनवाई, गिरिराज ने लगवाए नारे; ‘बिहार का सीएम कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो’ h3>
जातियों की गिनती मामले पर दूसरे दिन भी बहस पूरी नहीं, आज भी सुनवाई 1- पटना हाईकोर्ट में सोमवार को जातीय गणना मामले पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी। इससे पहले मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश के विनोद चन्द्रन और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई की। आवेदक की ओर से अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव और धनंजय तिवारी ने पक्ष रखते हुए कहा कि प्रदेश में जातीय गणना क्यों कराई जा रही है, इस बारे में कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है। अधिवक्ता दीनू कुमार और रितिका रानी ने कोर्ट को बताया कि इसके लिए आकस्मिक निधि से पांच सौ करोड़ खर्च होने की बात कही गई है, जबकि इससे फंड निकालने के पूर्व कानूनी प्रक्रिया का पालन अनिवार्य है। दूसरे दिन भी बहस पूरी नहीं हो सकी।
बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो; गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में लगवा दिया नारा
2- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पहली बार बेगूसराय पहुंचने पर एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगवा दिए। उन्होने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लड़ाई है, बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। जो सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जब मंदिर से लाउडस्पीकर हटता है तो मस्जिद से भी हटता है, बिहार में भी ऐसी ही सरकार चाहिए। अब पूरी खबर पढ़िए
तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री की धमकी, कहा- आडवाणी की तरह होगा बागेश्वर बाबा का हाल, गंदे काम की इजाजत नहीं
3– बागेश्वर बाबा पंडिच धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे से पहले ही उनके विरोध में बिहार सरकार के मंत्री खड़े हो गए हैं। आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा, अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे। बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो, उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है। यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
RJD के सर्वोच्च नेता में 10 हजार लोग जुटेंगे, बागेश्वर बाबा के पीछे 2 लाख खड़े होंगे; सुशील मोदी की नीतीश सरकार को चेतावनी
4- बागेश्वर बाबा उर्फ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहार में सियासत कड़ी दर कड़ी आगे बढ़ती जा रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राजद बागेश्वर सरकार पर बयानबाजी के लिए आरजेडी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आरजेडी बेवजह हिंदू साधु-संतों को निशाना नहीं बनाए। ओवैसी को रोकने में सफल नहीं हुए तो धीरेंद्र शास्त्री को कैसे रोक सकते हैं।
90% क्राइम के पीछे यूपी-बिहार के लोग; गोवा CM प्रमोद सावंत के बयान पर भड़की जेडीयू ने कहा- खामोश क्यों है बीजेपी
5- बिहार व उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की टिप्पणी पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी शुरू से उत्तर भारतीयों की विरोधी रही है। यह जगजाहिर है कि भाजपाशाषित राज्यों में बिहारी मजदूरों को हीनभावना से देखा जाता है और उनका हर तरीके से शोषण किया जाता है। गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में बढ़ रहे अपराधों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होने दावा किया था कि राज्य में लगभग 90 प्रतिशत अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों द्वारा किए जाते हैं।
नीतीश की विपक्षी एकता को लेकर ललन सिंह ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात, जानिए सियासी मायने
6- लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की व्यापक गोलबंदी के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों के तहत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मंगलवार को झारखंड पहुंचे। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर ललन सिंह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया। अब पढ़िए पूरी खबर
पटना: भतीजे की हत्या के गवाह चाचा की ताबड़तोड़ गोलियों मारकर हत्या, CCTV में कैद नकाबपोश बदमाश
7- राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में किराना दुकानदार और भतीजे की हत्या के गवाह ददन पाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फुलवारीशरीफ थानांतर्गत पुर्णेंदुनगर मंदिर के नजदीक सोमवार की रात की है। करोड़ीचक निवासी ददन की बेटी की शादी 10 मई को होनी है। दरअसल, रात के वक्त ददन दुकान बंद कर रहे थे, तभी एक अपराधी चेहरे पर नकाब पहने वहां आ धमका। एक-एक कर अपराधी ने चार राउंड गोलियां दुकानदार पर चलाईं। ददन को पहली गोली हाथ में, दूसरी गर्दन और तीसरी सीने में लगी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही खोजा इमली की ओर फरार हो गया।अब पढ़िए पूरी खबर
बिहार के हर प्रखंड में खुलेगा होल डे मिल्क बूथ, टेंडर हुआ जारी
8- बिहार सभी प्रखंडों में कम से कम एक सुधा दूध बिक्री केंद्र खोला जाएगा। पशुपालन विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉम्फेड के माध्यम से इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। अभी राज्य के बमुश्किल आधे प्रखंडों में ही सुधा का स्थायी बूथ है। बिहार में अभी 458 सुधा का होल डे मिल्क बूथ है। लेकिन हर प्रखंड में बूथ नहीं है। हालांकि, रिटेलर (खुदरा बिक्री केंद्र) के माध्यम से लोगों को सुधा का दूध या अन्य उत्पाद मिल रहे हैं। पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में पाया गया कि सुधा का बूथ अभी भी शहरी इलाकों में अधिक है। यह जिला-अनुमंडल स्तर पर है। लेकिन आधे से अधिक प्रखंडों में नहीं है। इसे देखते हुए विभाग ने 600 होल डे मिल्क बूथ खोलने का निर्णय लिया है। इसके तहत हर प्रखंड में कम से कम एक बूथ हो जाएंगे। बूथ खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 49 का निर्माण करने के लिए टेंडर जारी हो गया है। बूथ निर्माण के बाद उसके संचालन का जिम्मा राज्य के बेरोजगार युवकों और जीविका समूह को दिया जाएगा।
बिहार में मई में होगी जमकर बारिश, लू के थपेड़े करेंगे बुरा हाल; मौसम विभाग का अलर्ट
9- बिहार में मई में लोगों को मौसम के दो रंग दिखने को मिलेंगे। सामान्य से ज्यादा बारिश होगी और लोगों को लू का भी सामना करना होगा। प्रदेश के अधिकांश भागों में मई में उष्ण लहर (लू) और बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य (59.1 मिमी) से अधिक बारिश होगी। वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में उष्ण लहर (लू) के दिनों की संख्या भी सामान्य से अधिक होगी। हालांकि अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में लू की स्थिति नहीं रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से राज्य में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी। इसी कारण लोगों को मई में स्वास्थ्य एवं फसल के दृष्टिकोण से विशेष तौर से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।अब पूरी खबर पढ़िए
कोरोना से राहत, राज्य में घटी एक्टिव मरीजों की संख्या, 825 हुई
10- पटना में 43 सहित बिहार में मंगलवार को कोरोना के 92 नए मरीज मिले। सोमवार को 93 संक्रमित मिले थे। सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या 825 हो गई। कोरोना मरीज मिलने के मामले में बिहार 13वें पायदान पर रहा। पटना में सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं, अन्य जिलों में बांका से एक, भागलपुर से छह, भोजपुर से एक, पूर्वी चम्पारण से एक, जमुई से एक, जहानाबाद से एक, खगड़िया से सात, किशनगंज से एक, मधेपुरा से तीन, मुंगेर से तीन, पूर्णिया से नौ, सहरसा से चार, शिवहर से एक, सीतामढ़ी से चार, सीवान से एक, सुपौल से एक, पश्चिम चम्पारण से तीन और दूसरे राज्य के एक मरीज मिले। राज्य में 30 हजार 790 लोगों की कोरोना जांच हुई।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
जातियों की गिनती मामले पर दूसरे दिन भी बहस पूरी नहीं, आज भी सुनवाई 1- पटना हाईकोर्ट में सोमवार को जातीय गणना मामले पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी। इससे पहले मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश के विनोद चन्द्रन और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ ने सुनवाई की। आवेदक की ओर से अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव और धनंजय तिवारी ने पक्ष रखते हुए कहा कि प्रदेश में जातीय गणना क्यों कराई जा रही है, इस बारे में कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है। अधिवक्ता दीनू कुमार और रितिका रानी ने कोर्ट को बताया कि इसके लिए आकस्मिक निधि से पांच सौ करोड़ खर्च होने की बात कही गई है, जबकि इससे फंड निकालने के पूर्व कानूनी प्रक्रिया का पालन अनिवार्य है। दूसरे दिन भी बहस पूरी नहीं हो सकी।
बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो; गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में लगवा दिया नारा
2- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पहली बार बेगूसराय पहुंचने पर एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगवा दिए। उन्होने कहा कि बिहार में परिवर्तन की लड़ाई है, बिहार में योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। जो सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार तुष्टीकरण की नीति पर काम करती है। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जब मंदिर से लाउडस्पीकर हटता है तो मस्जिद से भी हटता है, बिहार में भी ऐसी ही सरकार चाहिए। अब पूरी खबर पढ़िए
तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री की धमकी, कहा- आडवाणी की तरह होगा बागेश्वर बाबा का हाल, गंदे काम की इजाजत नहीं
3– बागेश्वर बाबा पंडिच धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे से पहले ही उनके विरोध में बिहार सरकार के मंत्री खड़े हो गए हैं। आरजेडी नेता और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप के बाद अब शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने भी अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होने कहा कि बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाज़त नहीं देगा, अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे। बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो, उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है। यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
RJD के सर्वोच्च नेता में 10 हजार लोग जुटेंगे, बागेश्वर बाबा के पीछे 2 लाख खड़े होंगे; सुशील मोदी की नीतीश सरकार को चेतावनी
4- बागेश्वर बाबा उर्फ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बिहार में सियासत कड़ी दर कड़ी आगे बढ़ती जा रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने राजद बागेश्वर सरकार पर बयानबाजी के लिए आरजेडी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आरजेडी बेवजह हिंदू साधु-संतों को निशाना नहीं बनाए। ओवैसी को रोकने में सफल नहीं हुए तो धीरेंद्र शास्त्री को कैसे रोक सकते हैं।
90% क्राइम के पीछे यूपी-बिहार के लोग; गोवा CM प्रमोद सावंत के बयान पर भड़की जेडीयू ने कहा- खामोश क्यों है बीजेपी
5- बिहार व उत्तर प्रदेश के मजदूरों पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की टिप्पणी पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी शुरू से उत्तर भारतीयों की विरोधी रही है। यह जगजाहिर है कि भाजपाशाषित राज्यों में बिहारी मजदूरों को हीनभावना से देखा जाता है और उनका हर तरीके से शोषण किया जाता है। गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में बढ़ रहे अपराधों को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होने दावा किया था कि राज्य में लगभग 90 प्रतिशत अपराध बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रवासी मजदूरों द्वारा किए जाते हैं।
नीतीश की विपक्षी एकता को लेकर ललन सिंह ने की हेमंत सोरेन से मुलाकात, जानिए सियासी मायने
6- लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की व्यापक गोलबंदी के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों के तहत जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मंगलवार को झारखंड पहुंचे। उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर ललन सिंह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया। अब पढ़िए पूरी खबर
पटना: भतीजे की हत्या के गवाह चाचा की ताबड़तोड़ गोलियों मारकर हत्या, CCTV में कैद नकाबपोश बदमाश
7- राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में किराना दुकानदार और भतीजे की हत्या के गवाह ददन पाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना फुलवारीशरीफ थानांतर्गत पुर्णेंदुनगर मंदिर के नजदीक सोमवार की रात की है। करोड़ीचक निवासी ददन की बेटी की शादी 10 मई को होनी है। दरअसल, रात के वक्त ददन दुकान बंद कर रहे थे, तभी एक अपराधी चेहरे पर नकाब पहने वहां आ धमका। एक-एक कर अपराधी ने चार राउंड गोलियां दुकानदार पर चलाईं। ददन को पहली गोली हाथ में, दूसरी गर्दन और तीसरी सीने में लगी जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही खोजा इमली की ओर फरार हो गया।अब पढ़िए पूरी खबर
बिहार के हर प्रखंड में खुलेगा होल डे मिल्क बूथ, टेंडर हुआ जारी
8- बिहार सभी प्रखंडों में कम से कम एक सुधा दूध बिक्री केंद्र खोला जाएगा। पशुपालन विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कॉम्फेड के माध्यम से इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। अभी राज्य के बमुश्किल आधे प्रखंडों में ही सुधा का स्थायी बूथ है। बिहार में अभी 458 सुधा का होल डे मिल्क बूथ है। लेकिन हर प्रखंड में बूथ नहीं है। हालांकि, रिटेलर (खुदरा बिक्री केंद्र) के माध्यम से लोगों को सुधा का दूध या अन्य उत्पाद मिल रहे हैं। पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक में पाया गया कि सुधा का बूथ अभी भी शहरी इलाकों में अधिक है। यह जिला-अनुमंडल स्तर पर है। लेकिन आधे से अधिक प्रखंडों में नहीं है। इसे देखते हुए विभाग ने 600 होल डे मिल्क बूथ खोलने का निर्णय लिया है। इसके तहत हर प्रखंड में कम से कम एक बूथ हो जाएंगे। बूथ खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 49 का निर्माण करने के लिए टेंडर जारी हो गया है। बूथ निर्माण के बाद उसके संचालन का जिम्मा राज्य के बेरोजगार युवकों और जीविका समूह को दिया जाएगा।
बिहार में मई में होगी जमकर बारिश, लू के थपेड़े करेंगे बुरा हाल; मौसम विभाग का अलर्ट
9- बिहार में मई में लोगों को मौसम के दो रंग दिखने को मिलेंगे। सामान्य से ज्यादा बारिश होगी और लोगों को लू का भी सामना करना होगा। प्रदेश के अधिकांश भागों में मई में उष्ण लहर (लू) और बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य (59.1 मिमी) से अधिक बारिश होगी। वहीं प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में उष्ण लहर (लू) के दिनों की संख्या भी सामान्य से अधिक होगी। हालांकि अगले एक सप्ताह के दौरान राज्य में लू की स्थिति नहीं रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से राज्य में अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होगी। इसी कारण लोगों को मई में स्वास्थ्य एवं फसल के दृष्टिकोण से विशेष तौर से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।अब पूरी खबर पढ़िए
कोरोना से राहत, राज्य में घटी एक्टिव मरीजों की संख्या, 825 हुई
10- पटना में 43 सहित बिहार में मंगलवार को कोरोना के 92 नए मरीज मिले। सोमवार को 93 संक्रमित मिले थे। सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या 825 हो गई। कोरोना मरीज मिलने के मामले में बिहार 13वें पायदान पर रहा। पटना में सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं, अन्य जिलों में बांका से एक, भागलपुर से छह, भोजपुर से एक, पूर्वी चम्पारण से एक, जमुई से एक, जहानाबाद से एक, खगड़िया से सात, किशनगंज से एक, मधेपुरा से तीन, मुंगेर से तीन, पूर्णिया से नौ, सहरसा से चार, शिवहर से एक, सीतामढ़ी से चार, सीवान से एक, सुपौल से एक, पश्चिम चम्पारण से तीन और दूसरे राज्य के एक मरीज मिले। राज्य में 30 हजार 790 लोगों की कोरोना जांच हुई।