UP Nikay Chunav: थम गया पहले चरण का प्रचार-प्रसार, इन चुनावों में EVM और बैलेट पेपर का इस्तेमाल… जानें यहां सब

7
UP Nikay Chunav: थम गया पहले चरण का प्रचार-प्रसार, इन चुनावों में EVM और बैलेट पेपर का इस्तेमाल… जानें यहां सब

UP Nikay Chunav: थम गया पहले चरण का प्रचार-प्रसार, इन चुनावों में EVM और बैलेट पेपर का इस्तेमाल… जानें यहां सब

UP Nikay Chunav 2023: पहले चरण में 4 मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

 

सांकेतिक तस्वीर
लखनऊ/ मेरठ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गया। सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दलों ने शहरों में अपनी ताकत दिखाकर चुनाव को अपने पक्ष में करने की कोशिश की और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस माह दो चरणों में होने वाले नगर निकाय चुनावों को काफी अहम बताया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक यूपी में दो चरणों में 4 मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा।राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने मंगलवार को बताया कि पहले चरण में 4 मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार की शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। प्रत्याशी अब वाहनों से प्रचार नहीं कर सकेंगे। शहर में प्रचार के लिए शोरगुल आचार संहिता उल्लंघन माना जाएगा। प्रचार के लिए प्रत्याशी अब डोर टु डोर जनसंपर्क करेंगे। राजनीतिक दल मतदाता पर्चियों को घर-घर पहुंचा सकेंगे। प्रचार के लिए घूम रहे टेंपो और अन्य वाहनों को पुलिस पकड़ेगी। जिस कैंडिडेट के वाहन होंगे, उनके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी। चुनाव के मतदान के दौरान गड़बड़ी रोकने को अफसरों की टीम बनाई गई हैं। शराब की दुकानें दो दिन बंद रहेंगी।

राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपनी पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आयोग के बयान के अनुसार, नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News