Deepak Joshi News: एमपी में अब बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

11
Deepak Joshi News: एमपी में अब बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

Deepak Joshi News: एमपी में अब बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

भोपाल: छत्तीसगढ़ के बाद एमपी (MP Politics News) में बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है। पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल होने का कथित रूप से मन बना चुके हैं। उन्होंने इशारा कर दिया है कि वह 6 मई को कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। जोशी ने मीडिया से साफ कह दिया है कि वह 6 मई को भोपाल जाकर अपनी बात रखेंगे। दीपक जोशी के अलावा उनके समर्थक बीजेपी नेता भी कांग्रेसी सदस्यता ग्रहण करेंगे।
दीपक जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे कई दिनों से इस संबंध में (कांग्रेस में जाने) विचार कर रहे थे। अब काफी सोच समझ कर उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ने का निर्णय लिया है। दरअसल, दीपक जोशी उपचुनाव के दौरान भी नाराज हो गए थे। मान मनौव्वल के बाद वह पार्टी में रह गए थे। चुनावी साल में उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है।

बीजेपी में लंबे समय से झेल रहे उपेक्षा

दरअसल, 2018 विधानसभा चुनाव के बाद से ही दीपक जोशी पार्टी में उपेक्षा झेल रहे हैं। 2023 विधानसभा चुनाव में अब छह महीने का वक्त बचा है। उन्होंने कहा कि जहां सम्मान नहीं मिलता, वहां रहना ठीक नहीं है। उन्होंने (जोशी) तय किया हैं कि 6 मई को कांग्रेस की सदस्यता लेकर नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे।

फेसबुक पर लिखी थी लंबी पोस्ट

दीपक जोशी ने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने लिखा था कि छल कपट और पाप का फल धरती पर भुगतना पड़ता है। याद रखना समय किसी को माफ नहीं करता है। उनका इशारा बीजेपी नेतृत्व की ओर था।

कौन हैं दीपक जोशी

दीपक जोशी देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। 2013 के विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद भी स्कूल शिक्षा मंत्री थ लेकिन 2018 का विधानसभा चुनाव में हार गए। इसके बाद से बीजेपी ने उनसे किनारा कर लिया था।

बाद में हाटपिपलिया विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक विधायक मनोज चौधरी भी बीजेपी में शामिल हो गए। चौधरी कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में आ गए थे। उपचुनाव ने पार्टी मनोज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया वह चुनाव भी जीत गए थे। उसके बाद से दीपक जोशी को अपना भविष्य अनिश्चित नजर आने लगा था।

दिग्विजय सिंह ने बढ़ाई थी करीबी

बीजेपी में उपेक्षा झेलने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दीपक जोशी से नजदीकी बढ़ानी शुरू कर दी थी। दिग्गी ने एक बार उन्हें काबिल पिता का काबिल बेटा बताते हुए बीजेपी में उपेक्षित होने का आरोप लगाया था।

दीपक के पिता थे पूर्व मुख्यमंत्री

दीपक जोशी के पिता कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद वे कई साल तक राजनीति में सक्रिय रहे। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद रहे। कैलाश जोशी जनसंघ के जमाने के सीधे, सरल और कड़क मिजाज राजनीतिज्ञ थे।

रिपोर्ट : दीपक राय

इसे भी पढ़ें
Opinion: मनोकामना के लिए ‘महाराज’ और ‘राजा’ ने लगाई है अर्जी… अब महाकाल क्या करें?

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News