Reliance Industries: इन गर्मियों में छूटेगा कोकाकोला और पेप्सी का पसीना! मुकेश अंबानी ने बनाया ठोस प्लान

1
Reliance Industries: इन गर्मियों में छूटेगा कोकाकोला और पेप्सी का पसीना! मुकेश अंबानी ने बनाया ठोस प्लान

Reliance Industries: इन गर्मियों में छूटेगा कोकाकोला और पेप्सी का पसीना! मुकेश अंबानी ने बनाया ठोस प्लान

नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने पिछले साल कैंपा कोला ब्रांड को 22 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब कंपनी इसे पूरे देश में उतारने की तैयारी में है। रिलायंस ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Reliance Consumer Products) ने अगले दो-तीन हफ्ते में इसे पूरे देश में उतारने की योजना बनाई है। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक बॉटलिंग ऑपरेशंस को बढ़ाने कि लिए नए पार्टनर्स के साथ बातचीत चल रही है। साथ ही फ्रूट बेस्ड ड्रिंक्स, सोडा, एनर्जी और जीरा ड्रिंक में भी उतरने की योजना है। कैंपा ने हाल में जीरो शुगर वेरिएंट का 200 मिली का कैन 20 रुपये में उतारा था। कोकाकोला और पेप्सी जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए कैंपा ने उनके मुकाबले कम कीमत रखी है। यानी आने वाले दिनों में कोकाकोला और पेप्सी को रिलायंस की तरफ से और कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी।

अभी कंपनी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कोला, लेमन और ओरेंज वेरिएंट्स के साथ कैंपा बेच रही है। कंपनी ने तमिलनाडु की कंपनी एशियन वेबरेजेज के साथ मैन्यूफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की है। यह कंपनी ट्रू और यू टू ब्रांड्स के मिल्क शेक और फ्रूट डिंक्स बनाती है। साथ ही कंपनी ने चेन्नई की कंपनी काली एरेटेड वाटर वर्क्स के साथ भी हाथ मिलाया है। जालान फूड प्रॉडक्ट्स पहले ही आंध्र प्रदेश और राजस्थान प्लांट्स में कैंपा की बॉटलिंग कर रही है।

रातों-रात पलट गया पासा, फेसबुक वाले मार्क जुकरबर्ग ने मुकेश अंबानी को दिया जोर का झटका

किस-किस से मिलाया हाथ

सूत्रों का कहना है कि एशियन वेबरेजेज और काली एरेटेड के साथ पार्टनरशिप से आरसीपीएल को साउथ के मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने का मौका मिलेगा। अभी कंपनी राष्ट्रीय स्तर पर अपना विस्तार करने के लिए इन फैसिलिटीज का इस्तेमाल करेगी। साथ ही कंपनी कैंपा की रेंज बनाने के लिए गुजरात की Sosya Hajoori Beverages की फैसिलिटी का भी यूज करेगी। इस कंपनी में रिलायंस की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। जिन मार्केट्स में कंपनी का कोई बॉटलिंग पार्टनर नहीं है, वहां वह अपना बॉटलिंग प्लांट लगा सकती है।

हर दुकान तक कैंपा के प्रॉडक्ट्स को पहुंचाने के लिए आरसीपीएल परंपरागत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तैयार कर रही है। साथ ही बिजनस-टू-बिजनस प्लेटफॉर्म्स के साथ भी काम मिलाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कैंपा का 90 परसेंट बिजनस परंपरागत डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए होगा। आंध्र और तेलंगाना में यह नेटवर्क बन चुका है और अब दूसरे राज्यों में भी यही मॉडल अपनाया जा रहा है। इस बारे में आरसीपीएल ने उसे भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News