राजस्थान में आसमान से गिरा 20 किलो से ज्यादा वजनी बर्फ का गोला

14
राजस्थान में आसमान से गिरा 20 किलो से ज्यादा वजनी बर्फ का गोला

राजस्थान में आसमान से गिरा 20 किलो से ज्यादा वजनी बर्फ का गोला

OMG News : राजस्थान में एक अजब गजब घटना ने लोगों की नींद उड़ा दी। यह घटना झुंझुनूं जिले के एक गांव में हुई। यहां आसमान से एक 20 किलो से ज्यादा वजनी बर्फ का गोला गिरा। बर्फ के इस गोले के जमीन पर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। इसकी आवाज से लोग घरों से निकले आए।

 

हाइलाइट्स

  • झुंझुनूं में आसमान से गिरा बर्फ का गोला
  • 20 किलो से ज्यादा वजनी गोले को देखनें उमड़े लोग
  • धमाका सुनकर डर गए थे ग्रामीण
  • सोमवार की देर शाम को आसमान से गिरी बर्फ
झुंझुनूं :राजस्थान के झुंझुनूं जिले में सोमवार को ऐसी अजब गजब घटना हुई जिसने सबको चौंका दिया। आसमान से किसी भारी भरकम समान के गिरने से हुए घमाके से लोगों में हड़कंप मच गया। यह घटना सूरजगढ़ के किढ़वाना की है। यहां एक खेत में सोमवार को देर शाम आसमान से बर्फ का बड़ा गोला आकर गिरा। जोर का धमका भी हुआ। गांव में धमाके की आवाज सुनकर लोग डर गए। खलबली मच गई। देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

अचानक हुए इस तेज धमाके के कारण ग्रामीण डर गए थे। लेकिन इस बीच ग्रामीण होशियार सिंह, सुरेश कुमार और महेश अन्य ग्रामीणों की तरह धमाके की ओर पहुंचे। उनके मुताबिक शाम को शिव मंदिर के निकट बनवारी लाल के खेत में यह धमाका हुआ। आसमान से बर्फ का एक बड़ा टुकडा गिरा मिला। इसी से तेज धमका हुआ। बर्फ में कम से कम 20-25 किलो वजन बताया गया।

किसान सम्मेलन के जरिये रामेश्वर डूडी का शक्ति प्रदर्शन, प्रभारी रंधावा, CM गहलोत और हरियाणा के Ex CM हुड्डा रहेंगे मौजूद

पुलिस को सूचना दी, पहुंची तो मिट्‌टी में दबाई

ग्रामीणों ने बताया खेत में गिरने पर तेज धमाका हुआ था। वहां पहुंचे तो बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े हो गए। आसमान से बर्फ का भारी भरकम गोला गिरने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सूरजगढ़ थानाधिकारी रविंद्र कुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। बर्फ का जायजा लिया। तब तक काफी बर्फ पिघल गई थी। लेकिन पुलिस ने बचे हुए टुकड़े मिट्टी में दबवा दिए। ताकि जरूरत पड़ने पर जांच की जा सके।

omg photo

कहीं फ्लाइट से तो नहीं गिराई गई बर्फ!

ग्रामीण के बीच अब चर्चा है कि किसी उड़ते हुए प्लेन से बर्फ गिराई गई होगी। हालांकि गनीमत रही कि यह खेत में गिरी, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि यह बर्फ जैसा ही कोई पर्दाथ था। लोगों ने हाथ में लेकर भी देखा था, बर्फ की तरह से ही ठंडी थी। ग्रामीण होंशियार सिंह के अनुसार वह क्या चीज थी, इसका अंदाजा नहीं है। लेकिन देखने और छूने में बर्फ की तरह ही थी। रिपोर्ट- जाहिदा खान
Temperature Today: बांसवाड़ा और फलौदी में सबसे ज्यादा गर्मी, कल कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News