IPL 2023: विराट कोहली हो सकते हैं बैन, जानिए आईपीएल में कैसे लगता है स्लो ओवर रेट का जुर्माना

35
IPL 2023: विराट कोहली हो सकते हैं बैन, जानिए आईपीएल में कैसे लगता है स्लो ओवर रेट का जुर्माना


IPL 2023: विराट कोहली हो सकते हैं बैन, जानिए आईपीएल में कैसे लगता है स्लो ओवर रेट का जुर्माना

नई दिल्ली:विराट कोहली (Virat Kohli) पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद स्लो ओवर रेट की वजह से 24 लाख रुपये का फाइन लगा है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी ओवर पूरा करने से निर्धारित समय से ज्यादा वक्त लिया था। तब टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बैन किया गया था। सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर पर भी 12 लाख का जुर्माना लगा था। अब विराट कोहली पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है। आइए आपको बताते हैं कैसे?

क्या है स्लो ओवर रेट नियम?

आईपीएल में हर टीम को एक पारी 90 मिनट में खत्म करना होता है। इसमें ढाई मिनट के दो टाइम आउट भी शामिल रहते हैं। हालांकि खिलाड़ियों को चोट लगता है या भी डीआरएस लिए जाते हैं, उसका समय इसमें शामिल नहीं किया जाता है। यानी डीआरएस का समय 90 मिनट में अलग से जोड़ा जाता है। इसके बाद भी कोई टीम समय के अंदर पूरे ओवर नहीं डाल पाती है तो यह स्लो ओवर रेट माना जाता है।

कैसे मिलती है सजा?

पहली गलती पर गेंदबाजी करने वाली करने वाली टीम के कप्तान पर 12 साल का जुर्माना लगाया जाता है। फाफ डु प्लेसिस पर लखनऊ के खिलाफ मैच में यह जुर्माना लगा था। एक ही सीजन में दूसरी बार ऐसा होने पर कप्तान पर 24 साल का जुर्माना लगता है। राजस्थान के खिलाफ विराट कप्तान थे और उनपर 24 लाख का जुर्माना लगता है। कप्तान के साथ-साथ टीम के बाकी सदस्यों पर भी जुर्माना लगाया गया है। कप्तान को छोड़कर, इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट सहित टीम के अन्य सदस्यों पर या तो 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया जाता है।

तीसरी बार हुआ तो क्या?

जब एक ही सीजन में तीसरी बार टीम को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है, तो टीम के कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। इसके साथ ही एक मैच का बैन भी लगाया जाता है। इसके साथ ही टीम के बाकी सदस्यों पर 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 फीसदी (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया जाता है। चौथी बार या उससे आगे भी यह जारी रहता है तो तीसरी बार वाला ही जुर्माना लगाया जाता है।

अगर कप्तान बदल दें तो?

यदि कोई टीम बैन से बचने के लिए अपना कप्तान बदल देती तब भी नए कप्तान पर बैन लगेगा। नए कप्तान पर यह बैन तभी नहीं लगेगा जब फ्रेंचाइजी बीसीसीआई को लिखित रूप में देती है कि उनसे कप्तान को बदल दिया है। इसलिए अगर विराट की जगह फिर से फाफ डु प्लेसिस कप्तान बन जाते हैं तो बैन उनपर लगेगा।

भारी पड़ गया जोश, उड़ गए होश, मैच तो जीते पर IPL के नियमों से ‘हार’ गई विराट कोहली की RCBIPL 2023: विराट कोहली की कप्तानी में आज भी वही आग, दो फैसलों से तोड़ी पंजाब किंग्स की कमर



Source link