कांग्रेस विधायक का डर्टी डांस! शिवदयाल बागरी ने होठ से होठ में दिया लेडी डांसर को नोट… देखिए Video

22
कांग्रेस विधायक का डर्टी डांस! शिवदयाल बागरी ने होठ से होठ में दिया लेडी डांसर को नोट… देखिए Video

कांग्रेस विधायक का डर्टी डांस! शिवदयाल बागरी ने होठ से होठ में दिया लेडी डांसर को नोट… देखिए Video

Jitendra Yadav|Lipi|Updated: 25 Apr 2023, 6:02 pm

पन्ना जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी का नृत्यांगना के साथ राई नृत्य और अश्लीलता करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक बागरी राई नृत्‍य के दौरान नृत्‍यांगना के साथ अश्‍लील हरकत करते हुए उसे पकड़कर होठ से होठ में नोट दे रहे हैं।

 

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी का डर्टी डांस
  • राई नृत्‍यांगना के साथ विधायक ने की अश्‍लील हरकत
  • कांग्रेस विधायक ने डांसर को ओठ से ओठ में दिया नोट
  • वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने उठाए सवाल
भोपाल: बुंदेलखंड क्षेत्र का राई नृत्य पूरे विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन कई बार इस नृत्य को लोग अश्लील बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते। लेकिन इस बार एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे राई नृत्यांगना के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

विधायक का नाम शिवदयाल बागरी है। वे पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं। बताया जा रहा है कि वे एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां पर राई नृत्य चल रहा था। इस नृत्य में विधायक बागरी भी शामिल हो गए। इसी दौरान वे अश्लील हरकत कर बैठे।

विधायक ने पार की हदें… ओठ से ओठ में दिया नोट

बता दें कि गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में राई नृत्य का प्रोग्राम रखा गया था, जहां गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल बागरी को भी आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान विधायक ने नृत्यांगना के हाथ पकड़कर नृत्य करते हुए अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। यहां तक कि अपने होठों में नोट दबाकर नृत्यांगना के होठों में दिया। यह कथित वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नही करते हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस के आचरण पर उठाए सवाल

बीजेपी ने कांग्रेस विधायक की इस अश्लीलता पर सवाल उठाए हैं। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया है कि नृत्यांगना के साथ हाथ पकड़कर नृत्य और होठ से होठ में नोट दे रहे है विधायकजी.. कांग्रेस नेतृत्व बताए विधायकजी का यह आचरण क्या उचित है, क्या कांग्रेस उन पर कार्यवाही करेगी..?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News