शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने मन्नत में करवाया फोटोशूट, कातिल अदाएं देख यह बोले फैन्स

37
शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने मन्नत में करवाया फोटोशूट, कातिल अदाएं देख यह बोले फैन्स

शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने मन्नत में करवाया फोटोशूट, कातिल अदाएं देख यह बोले फैन्स

इस वक्त हर तरफ शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान की ही चर्चा हो रही है। सुहाना जहां भी जाती हैं, चर्चा का विषय बन जाती हैं। सुहाना खान फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं। उनकी फिल्म रिलीज होने में अभी वक्त है, पर सोशल मीडिया पर वह लंबे समय से कहर ढा रही हैं। सुहाना खान दिन-ब-दिन ग्लैमरस और बेहद खूबसूरत होती जा रही हैं। फैन्स भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। अब सुहाना अपनी कुछ नई तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं।

Suhana Khan ने हाल ही मम्मी Gauri Khan के लिए घर पर ही फोटोशूट करवाया और उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को सुहाना के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इनमें सुहाना वाइट कलर की क्रॉप शर्ट और जीन्स पहने नजर आ रही हैं। लेकिन जिस अंदाज में सुहाना ने पोज दिए हैं, उसने फैन्स के दिलों पर छुरियां चला दी हैं।

फोटो: Insta/suhanakhan__fb

Suhana Khan : शाहरुख की बिटिया सुहाना खान बनीं Brand Ambassador, डेब्यू से पहले इंटरनैशनल ब्रैंड लगा हाथ

फैन्स हुए फिदा, दिलकश कमेंट

लोग सुहाना की कातिल अदाओं और दिलकश आंखों की तारीफें किए जा रहे हैं। एक फैन ने सुहाना की इन तस्वीरों पर लिखा है, ‘बहुत ही खूबसूरत।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘उफ्फ, क्या कातिल अदा है। मार डालोगी क्या?’ लेकिन एक फैन तो सिंगर ही बन गया और उसने लिखा, ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम। प्यार होता है दीवाना सनम।’

गौरी की कॉफी टेबल बुक का हिस्सा

सुहाना खान ने यह फोटोशूट मम्मी गौरी खान की कॉफी टेबल बुक ‘माय लाइफ इन डिजाइन’ के लिए करवाया है। सुहाना ने भाई आर्यन और अबराम व पापा शाहरुख खान के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाईं, जो चर्चा में हैं।


Suhana Khan: पापा शाहरुख खान ने सुहाना खान के ब्रैंड एम्बेस्डर बनने पर किया प्यारा पोस्ट, बेटी ने किया रिप्लाई

अमिताभ बच्चन के नाती संग जुड़ा नाम

सुहाना खान अपने लिंक-अप के कारण भी चर्चा में हैं। उनका नाम अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ जोड़ा जा रहा है। कुछ हफ्ते पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अगस्त्य, सुहाना को ड्रॉप करते हुए फ्लाइंग किस कर रहे थे। तभी से चर्चा उठने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

‘The Archies’ की रैपअप पार्टी में पहुंचे ये सेलेब्स, सुहाना खान ने लूटी लाइमलाइट

‘द आर्चीज’ में दिखेगा सुहाना का जलवा

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें को सुहाना की डेब्यू फिल्म The Archies जल्द ही रिलीज होगी। इस फिल्म को ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मिहिर आहूजा, अगसत्य नंदा, वेदांग रैना और खुशी कपूर भी नजर आएंगी। बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी भी ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं।