जयपुर में आज आईपीएल के मुकाबले से पहले की ताजा अपडेट्स h3>
जयपुर:राजस्थान की राजधानी जयपुर के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। तीन साल के इंतजार के बाद बुधवार 19 अप्रैल से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के मैच शुरू हो रहे हैं। जयपुर में होने वाले मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी क्रेज देखा जा रहा है। मैच देखने की तैयारियां दो सप्ताह पहले ही कर ली गई थी।
मैच के टिकट के लिए लगी लंबी लाइनें
जयपुर में होने वाले मैच के ऑन लाइन टिकट 5 अप्रैल से पहले ही बुक हो गए। बाद में स्थानीय युवाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 9 अप्रैल से टिकट काउंटर खोलकर ऑफलाइन टिकट बेचे गए। टिकट खरीदने के लिए दो किलोमीटर लम्बी लाइनें लगी रही।
खिलाड़ियों को नजदीक से देख सकेंगे फेंस
खेल मैदान और दर्शक दीर्घा के बीच हर बार एक लोहे की जाली लगी होती है। बाउंड्री लाइन के बाहर करीब 10 फीट ऊंची लोहे की जाली को इस बार हटा दिया गया है। इस लौहे की जाली के स्थान पर अब पारदर्शी ग्लास लगाए गए हैं। अब बिना किसी रुकावट के दर्शक क्रिकेट खिलाड़ियों को नजदीक से निहार सकेंगे। लोहे की जाली की वजह से दर्शकों को थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब पारदर्शी ग्लास से खिलाड़ियों को देखने में काफी आसानी रहेगी। ऐसे लगेगा जैसे खिलाड़ी उनके ठीक पास ही खेल रहे हैं।
खिलाड़ियों के नाम पर बने स्टैंड
इस बार सवाई मान सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों के नाम पर स्टैंड बनाए गए हैं। जैसे शेरवार्न गैलरी, राहुल द्रविड लांज, ग्राम स्मिथ लांज, जेम्स फोलेंकर लांज, मुनाफ पटेल बॉक्स और प्रवीण ताम्बे लॉन इत्यादि नाम दिए गए हैं। रूप टॉप स्टेंड जहां दर्शक खड़े होकर और टहलते हुए मैच देख सकते हैं। उस रूफ टॉप स्टेंड का नाम नमन औझा रूप टॉप नाम दिया गया है। इस बार स्टेडिएम में दो नए स्टैंड का अस्थायी निर्माण किया गया है। ऐसे में दर्शकों के लिए नए रोमांच की अनुभूति होगी।
शहर की चौपाटियों में भी आईपीएल का रोमांच
जयपुर में मानसरोवर और प्रतापनगर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ आईपीएल के रोमांच का भी आनंद उठाया जा सकेगा। आवासन मंडल ने जयपुरवासियों के आईपीएल के प्रति दीवानगी को देखते हुए शहर की दोनों चौपाटियों की बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल लाइव मैच देखने का इंतजाम किया है। विजिटर्स यहां जायकेदार खाने के साथ परिवार सहित आईपीएल मैच के रोमांच और उत्साह को भी महसूस कर सकेंगे।
बारिश का साया मैच पर पड़ सकता है भारी
19 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे से मैच शुरू होना है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दोपहर बाद यहां आंधी बारिश का यह दौर शुरू हो सकता है। जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मौसम बिगड़ने की प्रबल आशंका जाहिर की गई है।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
मैच के टिकट के लिए लगी लंबी लाइनें
जयपुर में होने वाले मैच के ऑन लाइन टिकट 5 अप्रैल से पहले ही बुक हो गए। बाद में स्थानीय युवाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 9 अप्रैल से टिकट काउंटर खोलकर ऑफलाइन टिकट बेचे गए। टिकट खरीदने के लिए दो किलोमीटर लम्बी लाइनें लगी रही।
खिलाड़ियों को नजदीक से देख सकेंगे फेंस
खेल मैदान और दर्शक दीर्घा के बीच हर बार एक लोहे की जाली लगी होती है। बाउंड्री लाइन के बाहर करीब 10 फीट ऊंची लोहे की जाली को इस बार हटा दिया गया है। इस लौहे की जाली के स्थान पर अब पारदर्शी ग्लास लगाए गए हैं। अब बिना किसी रुकावट के दर्शक क्रिकेट खिलाड़ियों को नजदीक से निहार सकेंगे। लोहे की जाली की वजह से दर्शकों को थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब पारदर्शी ग्लास से खिलाड़ियों को देखने में काफी आसानी रहेगी। ऐसे लगेगा जैसे खिलाड़ी उनके ठीक पास ही खेल रहे हैं।
खिलाड़ियों के नाम पर बने स्टैंड
इस बार सवाई मान सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों के नाम पर स्टैंड बनाए गए हैं। जैसे शेरवार्न गैलरी, राहुल द्रविड लांज, ग्राम स्मिथ लांज, जेम्स फोलेंकर लांज, मुनाफ पटेल बॉक्स और प्रवीण ताम्बे लॉन इत्यादि नाम दिए गए हैं। रूप टॉप स्टेंड जहां दर्शक खड़े होकर और टहलते हुए मैच देख सकते हैं। उस रूफ टॉप स्टेंड का नाम नमन औझा रूप टॉप नाम दिया गया है। इस बार स्टेडिएम में दो नए स्टैंड का अस्थायी निर्माण किया गया है। ऐसे में दर्शकों के लिए नए रोमांच की अनुभूति होगी।
शहर की चौपाटियों में भी आईपीएल का रोमांच
जयपुर में मानसरोवर और प्रतापनगर की चौपाटियों पर लजीज खाने के साथ आईपीएल के रोमांच का भी आनंद उठाया जा सकेगा। आवासन मंडल ने जयपुरवासियों के आईपीएल के प्रति दीवानगी को देखते हुए शहर की दोनों चौपाटियों की बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल लाइव मैच देखने का इंतजाम किया है। विजिटर्स यहां जायकेदार खाने के साथ परिवार सहित आईपीएल मैच के रोमांच और उत्साह को भी महसूस कर सकेंगे।
बारिश का साया मैच पर पड़ सकता है भारी
19 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे से मैच शुरू होना है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार दोपहर बाद यहां आंधी बारिश का यह दौर शुरू हो सकता है। जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मौसम बिगड़ने की प्रबल आशंका जाहिर की गई है।