PK की राजस्थान पॉलिटिक्स में एंट्री से हड़कंप , सचिन पायलट से क्या इसका कनेक्शन

34
PK की राजस्थान पॉलिटिक्स में एंट्री से हड़कंप , सचिन पायलट से क्या इसका कनेक्शन

PK की राजस्थान पॉलिटिक्स में एंट्री से हड़कंप , सचिन पायलट से क्या इसका कनेक्शन

Sachin Pilot News : राजनैतिक रणनीतिकार के तौर पर पहचान रखने वाले प्रशांत किशोर की ओर से राजस्थान की राजनीति में एंट्री हो गई है। उनकी ओर से सोशल मीडिया पर एक अभियान चला कर यूथ को पॉलिटिक्स से जुड़ने की अपील की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए उनकी सचिन पायलट से डील हुई है।

 

जयपुर:कभी भाजपा और कांग्रेस के राजनैतिक रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने राजस्थान की राजनीति में वर्चुअली एंट्री कर ली है। सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर पिछले कुछ दिनों से प्रशांत किशोर की कंपनी की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति से जोड़ने और उनके राजनैतिक दृष्टिकोण को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। अब एक ताजा जानकारी यह सामने आई है कि प्रशांत किशोर की कंपनी ने सचिन पायलट से एक डील की है। पायलट राजस्थान में नई राजनीति के प्रणेता बनने के प्रयास में हैं और प्रशांत किशोर उनके सारथी बनने जा रहे हैं।

I-PAC का अभियान युवाओं को कर रहा आकर्षित

दरअसल प्रशांत किशोर का एक ग्रुप है जिसका पूरा नाम है इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी। इस कमेटी के जरिए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के साथ उनके दृष्टिकोण को समझाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अभियान चला कर यूथ को पॉलिटिक्स से जुड़ने की अपील की जा रही है। I-PAC नाम से चलाई जा रही इस मुहीम के मार्गदर्शक खुद प्रशांत किशोर हैं। सोशल मीडिया पर प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ 18 से 40 साल तक के लोगों को राजनीति से जोड़ने की मुहीम चलाई जा रही है। डिजिटल एप्लीकेशन के जरिए युवाओं से 15 सवाल पूछकर उनका मन टटोला जा रहा है। इस मुहीम का ऐसा असर देखा जा रहा है युवाओं में इससे जुड़ने की होड़ मची हुई है।

पीके से डील का सचिन पायलट को मिलेगा बड़ा फायदा

सचिन पायलट कांग्रेस में हाशिये पर हैं। ना तो उनके पास सरकार में कोई पद है और ना ही संगठन में। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सचिन पायलट पर लगातार तंज कसे जा रहे हैं। पायलट ने भी एक बार फिर गहलोत के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए हैं। 11 अप्रेल को अपनी ही पार्टी की सरकार के मुखिया के खिलाफ अनशन करने के बाद अब जिलों में सभाएं कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सचिन पायलट नई पार्टी का गठन करने वाले हैं। ऐसे में सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए चलाए जा रहे अभियान में पायलट को और मजबूती मिलने वाली है। प्रशांत किशोर भी यूथ को पॉलिटिक्स से जोड़ रहे हैं और सचिन पायलट युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। अगर पायलट और प्रशांत किशोर के बीच डील की खबर पक्की है तो कांग्रेस के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।(रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News