MCD Mayor Election: आखिरी वक्त में BJP ने दिल्ली मेयर चुनाव के लिए उतारा उम्मीदवार, क्या है पार्टी की रणनीति

17
MCD Mayor Election: आखिरी वक्त में BJP ने दिल्ली मेयर चुनाव के लिए उतारा उम्मीदवार, क्या है पार्टी की रणनीति

MCD Mayor Election: आखिरी वक्त में BJP ने दिल्ली मेयर चुनाव के लिए उतारा उम्मीदवार, क्या है पार्टी की रणनीति

नई दिल्ली:दिल्ली में इस वक्त कई मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) घमासान जारी है। इसी घमासान का असर दिल्ली नगर निगम (MCD) की सियासत में भी देखने को मिल रहा है। 26 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी। मंगलवार तक ही नामांकन हो सकता था और आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए उम्मीदवार का ऐलान हो चुका था। बीजेपी को लेकर कहा जा रहा था कि वह अनिर्णय की स्थिति में है लेकिन बीजेपी ने भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। AAP के पुराने कैंडिडेट हैं लेकिन बीजेपी ने नए उम्मीदवारों को इस चुनाव में उतारा है। बीजेपी के पास पार्षदों की संख्या कम है लेकिन वह AAP को वॉकओवर नहीं देने वाली। इस वक्त दोनों दल जिस प्रकार आमने-सामने थे उसमें इसकी गुंजाइश कम ही थी।बीजेपी की ओर से शिखा राय ने मेयर और सोनी पांडे ने डिप्टी मेयर के लिए नामांकन दाखिल किया। मंगलवार नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। शिखा राय ग्रेटर कैलाश-1 वार्ड से पार्षद हैं, जबकि सोनी पांडे उत्तरपूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड का प्रतिनिधित्व करती हैं। कुछ समय पहले दिल्ली बीजेपी के एक बड़े नेता की ओर दावा किया गया था कि पार्टी के महापौर व उपमहापौर का चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में स्पष्ट जनादेश है।

AAP ने इन पदों के लिए मौजूदा महापौर शैली ओबेरॉय और उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल को फिर से मैदान में उतारा है। दिल्ली नगर निगम के महापौर का एक साल का कार्यकाल अप्रैल में शुरू होता है। आम आदमी पार्टी ने पहले ही कह दिया था कि हम महापौर और उप महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल को ही उम्मीदवार बनाएंगे।

दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 सीटों में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी वहीं AAP को 134 सीटें मिली थी। मेयर चुनाव से पहले बीजेपी के दो पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे और उसके पार्षदों की संख्या बढ़कर 106 हो गई थी। फरवरी में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए प्रत्याशी उतारे लेकिन 22 फरवरी के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हार गए। पिछली बार मेयर के लिए रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर के लिए कमल बागड़ी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था। इस बार बीजेपी ने उम्मीदवार बदले हैं और इस चुनाव में जाकर उसका मैसेज क्लियर है कि AAP को यहां वॉकओवर नहीं मिलेगा।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में हर वित्तीय वर्ष के अंत के बाद नए सिरे से महापौर का चुनाव होता है। एमसीडी में पहले वर्ष के लिए महापौर का पद महिला के लिए आरक्षित रहता है, दूसरे वर्ष में पद किसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होता। तीसरे वर्ष आरक्षित वर्ग का व्यक्ति ही चुनाव लड़ सकता है और अन्य दो वर्ष किसी भी वर्ग का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News