पंजाब और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर, बैटिंग या बोलिंग किसे सपोर्ट करेगी एकाना की पिच

19
पंजाब और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर, बैटिंग या बोलिंग किसे सपोर्ट करेगी एकाना की पिच


पंजाब और लखनऊ के बीच कांटे की टक्कर, बैटिंग या बोलिंग किसे सपोर्ट करेगी एकाना की पिच

लखनऊ:आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद लखनऊ सुपरजायंट्स और छठी नंबर की टीम पंजाब किंग्स आज दिन के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगे। पंजाब ने पहले दोनों मैच जीतकर सीजन की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहने के कारण उसे पिछले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान शिखर धवन के अलावा उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज उपयोगी योगदान नहीं दे पा रहा है। जहां तक लखनऊ का सवाल है तो वह इस मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करके अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेगा। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन उसके अन्य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।एकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम यानी एकाना स्टेडियम की पिच अबतक समझ से परे है क्योंकि पहले मैच में यहां रनों का अंबार लगा था, लेकिन पिछले मैच में ट्रैक काफी धीमा और सूखा था। स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। सनराइजर्स हैदराबाद पहली पारी में 8 विकेट खोकर सिर्फ 121 रन ही बना पाया था और लखनऊ ने 16 ओवर में टारगेट चेज़ कर लिया था। बीते मुकाबले को ध्यान में रखकर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करना चाहेंगे।

IPL 2023: रिंकू- द किंग… केकेआर के बल्लेबाज की फैन हुई एडल्ट स्टार, खोल दिए दिल के सारे अरमान
पंजाब की कमजोरी

शिखर धवन की टीम बीच के ओवर्स में तेजी से रन नहीं बना पा रही है। इसके अलावा टीम काफी गेंदों को खाली छोड़ रही है। पिछले मैच में ही उसने 56 गेंद खाली छोड़ी थी, जिसमें टीम को सुधार करने की जरूरत है। धवन ने पहले तीन मैचों में 40, नाबाद 86 और नाबाद 99 रन की पारियां खेली थी, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है। बल्लेबाजों ने जहां पंजाब की टीम को निराश किया है वही अर्शदीप सिंह की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने अच्छा खेल दिखाया है। वह अर्शदीप और इंग्लैंड के सैम करन थे जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में अपेक्षाकृत कम स्कोर का बचाव करते हुए मैच को आखिरी गेंद तक ले गए थे। स्पिनरों में हरप्रीत बरार और राहुल चाहर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ज

लखनऊ ज्यादा मजबूत

लखनऊ की बल्लेबाजी संतुलित नजर आती है, जिसमें सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के अलावा मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस, पूरन और आयुष बडोनी भी उपयोगी योगदान दे रहे हैं। दीपक हुड्डा हालांकि अभी तक असफल रहे हैं। गेंदबाजों में मार्क वुड और आवेश खान ने तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा बखूबी संभाला है जबकि स्पिनरों में रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और पंड्या ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है।

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड:शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम करन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत सिंह, विद्वाथ कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व तायदे।

लखनऊ सुपरजाइंट्स का स्क्वॉड:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

IPL 2023, KKR vs SRH: केकेआर ने दुत्कारा, फिर सनराइजर्स ने गले से लगाया, पुराने दोस्त को अब कैसे रोकेंगे नीतीश राणा



Source link