असद की उधर खुद गई कब्र, लेकिन आज शव नहीं पहुंचेगा टाइम से, जानिए ऐसा पुलिस ने क्यों बनाया प्लान | asad encounter post mortem body will not reach Prayagraj from Jhansi o | Patrika News h3>
झांसीPublished: Apr 14, 2023 02:59:50 pm
असद के इस शव यात्रा में उसका पिता माफिया अतीक अहमद नहीं शामिल हो पाएगा ना ही कोई परिवार का सदस्य शामिल होगा, जानिए झांसी से शव टाइम से प्रयागराज क्यों नहीं पहुंचेगा…
झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की बॉडी को प्रयागराज में दफनाया जाएगा। असद की कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र तैयार कर दी गई है। शव लेने कोई नहीं आया। सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस खुद असद और गुलाम का शव लेकर प्रयागराज आएगी। असद का शव नाना को सुपुर्द किया जाएगा। लेकिन झांसी में पोस्टमॉर्टम के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इनकी बॉडी रखी गई है।
झांसीPublished: Apr 14, 2023 02:59:50 pm
असद के इस शव यात्रा में उसका पिता माफिया अतीक अहमद नहीं शामिल हो पाएगा ना ही कोई परिवार का सदस्य शामिल होगा, जानिए झांसी से शव टाइम से प्रयागराज क्यों नहीं पहुंचेगा…
झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की बॉडी को प्रयागराज में दफनाया जाएगा। असद की कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र तैयार कर दी गई है। शव लेने कोई नहीं आया। सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस खुद असद और गुलाम का शव लेकर प्रयागराज आएगी। असद का शव नाना को सुपुर्द किया जाएगा। लेकिन झांसी में पोस्टमॉर्टम के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इनकी बॉडी रखी गई है।