कानून से ऊपर कोई नहीं… अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

34
कानून से ऊपर कोई नहीं… अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

कानून से ऊपर कोई नहीं… अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

अभय सिंह, लखनऊ:प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद का बेटा असद गुरुवार को झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ हुए एनकाउंटर में मार दिया गया। असद के साथ उसका सहयोगी शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी से माफियाओं का सफाया होगा। अपराधियों का साथ देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई होगी। कानून से ऊपर कोई नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया, जो समाज के लिए लगातार खतरा बने थे।असद और शूटर गुलाम पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और आरोपी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया। इसके लिए डिप्टी सीएम पाठक ने एसटीएफ को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के लिए यूपी में कोई भी जगह नहीं बची है। ज्यादातर अपराधियों का सफाया हो चुका है। जो बचे हैं, वे सलाखों के पीछे हैं। अपराधियों को सजा दिलाने वाले राज्यों में यूपी देश में नम्बर एक पर है।

इस दौरान ब्रजेश पाठक ने पिछली सरकारों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने एक जिला एक माफिया दिया, जो समाज के लिए लगातार खतरा बने थे। भाजपा सरकार विकास को तरजीह दे रही है। माफियाओं को मिटा रही है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे और एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चाएं गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य और सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्चस्तरीय जांच जरूरी है।

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।’

बताया जा रहा है कि कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसटीएफ बाइक सवार असद और गुलाम के पीछे लगी थी। जैसे ही इन दोनों को इस बात का आभास हुआ, इन्होंने बचने के लिए पारीछा डैम की ओर भागने की कोशिश की। हाइवे से कुछ दूरी पर बड़ागांव थानाक्षेत्र में पारीछा डैम के पास जंगली इलाके में एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में दोनों मार दिए गए। मारे गए दोनों आरोपियों के पास से विदेशी असलहे भी बरामद हुए हैं। झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में पारीछा डैम के निकट एनकाउंटर हुआ।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News