ज्यादा दिन नहीं टिकेगा कोरोना… दिल्ली में बढ़ते कोविड के बीच राहत की खबर

16
ज्यादा दिन नहीं टिकेगा कोरोना… दिल्ली में बढ़ते कोविड के बीच राहत की खबर

ज्यादा दिन नहीं टिकेगा कोरोना… दिल्ली में बढ़ते कोविड के बीच राहत की खबर

नई दिल्ली: दिल्ली में फैल रहा XBB.1.16 वेरिएंट इम्यूनिटी को चकमा देकर लोगों को संक्रमित जरूर कर रहा है, लेकिन 98 प्रतिशत मरीज बिना इलाज के अपने आप ठीक हो रहे हैं। दिल्ली के कोविड एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस तेजी से यह फैल रहा है, उतनी ही तेजी से कम भी होगा, इसलिए पैनिक होने की बात नहीं। ज्यादातर मरीजों को संक्रमण के बाद भी इलाज की जरूरत नहीं पड़ रही। बस अगले कुछ दिनों की बात है, लोगों को कोविड बिहेवियर का पालन करना चाहिए। मास्क पहनना चाहिए, भीड़ में जाने से बचना चाहिए।

कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए खतरा

मैक्स के इंटरनल मेडिसिन के डॉक्टर रोमेल टिक्कू ने बताया कि कोरोना बढ़ तो रहा है, लेकिन सबके सब अपने आप ठीक हो रहे हैं। लेकिन हमें एक बात याद रखना चाहिए कि जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, उनके लिए वायरस खतरनाक हो सकता है। 60 साल से ऊपर वाले और बीमारी से ग्रस्त लोगों को संक्रमण के बाद निमोनिया होने का खतरा है। इसलिए ऐसे लोगों को भीड़ में जाने से पहले मास्क जरूर पहनना चाहिए। अगर बूस्टर डोज नहीं लिए हैं तो लगवा लें।

कोविड मरीजों को ज्यादा इलाज की जरूरत नहीं

कोविड मरीजों को ज्यादा इलाज की जरूरत नहीं

एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि XBB.1.16 वेरिएंट में फीवर हो रहा है, गले में दर्द हो रहा है। बच्चों में उल्टी, दस्त और आंखों में जलन हो रही है। लेकिन ज्यादा इलाज की जरूरत नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों में 6 गर्भवती महिलाएं कोविड की वजह से एडमिट हुईं, जिसमें से चार ठीक हो गईं। चार में से दो जिनके नौ महीने पूरे हो गए थे, उनकी सफल डिलिवरी भी हो चुकी है। अभी दो महिलाएं एडमिट हैं। इसी प्रकार 6 बच्चे कोविड के लिए एडमिट हुए थे, 5 ठीक होकर घर जा चुके हैं।

ओपीडी बेसिस पर ही ठीक हो रहे हैं मरीज

ओपीडी बेसिस पर ही ठीक हो रहे हैं मरीज

बीएलके हॉस्पिटल के रेस्प्रेट्री विभाग के डॉक्टर संदीप नय्यर ने कहा कि ओपीडी में मरीज बढ़ गए हैं। अधिकतर मरीज ओपीडी बेसिस पर ही ठीक हो रहे हैं। इस बार ज्यादातर को फीवर, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत हो रही है। लेकिन ऑक्सिजन का लेवल कम नहीं हो रहा है। बहुत कम लोगों में ही यह समस्या देखने को मिल रही है। इसलिए ज्यादातर मरीज घर पर इलाज से ही ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसे कम करने के लिए लोगों को पहल करनी होगी। उन्हें कोविड बिहेवियर का पालन करना चाहिए। हर चीज सरकार के प्रेशर में ही किया जाए, यह ठीक नहीं है। लोगों को खुद भी इस पर विचार करना चाहिए।

‘बुज़ुर्गों के बारे में सोचें’

बुज़ुर्गों के बारे में सोचें

डॉक्टर रोमेल ने कहा कि संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है, उसी तेजी से नीचे भी जाएगा। बहुत ज्यादा दिनों तक यह रहने वाला नहीं। इसलिए अगले कुछ दिनों तक मास्क पहनना जारी रखें। हम सबको मिलकर अपने बुजुर्गों के बारे में सोचना चाहिए। पिछले तीन साल उनके लिए सबसे ज्यादा मुसीबत भरे रहे हैं, इसलिए परिवार के बाकी लोगों का दायित्व बनता है कि वो घर पर संक्रमण लेकर नहीं जाएं।

दिल्ली में कोरोना के 980 नए केस

-980-

दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए हैं। यह इस सीजन की सबसे बड़ी संख्या है। न केवल नए मरीज की संख्या बढ़ी है, बल्कि संक्रमण दर भी 25 पर्सेंट के ऊपर 25.98 परसेंट दर्ज हुआ है। इस दौरान दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है, जिसमें से एक मरीज की मौत की प्राइमरी वजह कोविड नहीं बताया गया है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News