अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ अनशन पूरा करके बोले सचिन पायलट, कहा – करप्शन के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा h3>
Sachin Pilot Anshan : राजस्थान में सचिन पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ अनशन करने के बाद बोले कि करप्शन के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब उन्होंने जनता से यह वादा किया था कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की हम जांच करवाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जयपुर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन करके केन्द्रीय नेतृत्व को सकते में डाल दिया। इन अनशन को पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि राजे के कार्यकाल के दौरान जब हम विपक्ष में थे तब हमने जनता से यह वादा किया था कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराएंगे। अब हमें सत्ता में आए हुए चार साल से ज्यादा का वक्त हो गया। अब तक करप्शन के मामलों पर कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। पायलट ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को दो बार पत्र लिखे लेकिन ना तो कोई एक्शन हुआ और ना ही पत्रों का जवाब आया। ऐसे में अनशन करके उन्होंने सरकार के सामने अपनी बात को रखा है। न कांग्रेस सिंबल ना ही राहुल- प्रियंका गांधी की फोटो, अनशन स्थल से क्या मैसेज देना चाह रहे सचिन पायलट
संगठन का इश्यू होता को संगठन के मंच पर रखता – सचिन
सचिन पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा राष्ट्रव्यापी मुद्दा है। केन्द्र में और जिन जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं। वहां भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। इसी भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने संसद में अपनी आवाज उठाई थी। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने एकत्रित होकर जेपीसी की मांग की है। पायलट ने कहा कि उन्होंने जो मुद्दा उठाया है। वह मुद्दा पार्टी के संगठन से जुड़ा हुआ नहीं था। राजे सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा सरकार से जुड़ा हुआ है। इसीलिए संगठन के मंच पर बात रखने के बजाय सरकार के समक्ष अपनी बात को रखा। जब सरकार में सुनवाई नहीं हुई तो अनशन के जरिए अपनी बात रखी। सचिन पायलट के अनशन के बीच राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
हर बार भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बोलते आया हूं – सचिन
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट द्वारा अनशन के फैसले को गलत बताया था। रंधावा ने कहा था कि अनशन से पहले पायलट को संगठन के मंच पर अपनी बात रखनी चाहिए थी। इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि रंधावा जी तीन महीने पहले ही प्रदेश प्रभारी बने हैं। इससे पहले के प्रभारी के समक्ष उन्होंने सारी बातें रखी थी। यह जो करप्शन का इश्यू है, इस इश्यू पर हम सभी मीटिंग में और सभाओं में बोलते आए हैं। आगे भी भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। हम चाहते हैं कि देश और प्रदेश में स्वच्छ राजनीति हो। ऐसे लोगों का साथ नहीं देना चाहिए, पायलट के अनशन को लेकर रामलाल जाट का फिर बड़ा हमला
हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए
सचिन पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उन्होंने लम्बे समय से उठा रखा है। इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने संसद के अंदर और बाहर अपनी आवाज बुलंद की है। राजस्थान में जब कांग्रेस विपक्ष में थी तब हम सब कांग्रेसी नेता जनता के बीच गए और पूववर्ती वसुंधरा राजे के कार्यकाल के भ्रष्टाचार को उजागर किया। 45 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के प्रमाण हमने राज्यपाल, राष्ट्रपति और सेन्ट्रल विजिलेंस कमिशन को दिए थे। राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा करते हुए वोट दिया और हम सत्ता में आए। अब हमें भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए। हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। अगर कथनी और करनी में अंतर होगा तो 6 – 7 महीने बाद फिर से चुनाव आने वाले हैं, हम किस मुंह से जनता के सामने जाएंगे।रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़
सचिन पायलट ‘आई लव यू’ नारों से गूंजा अनशन स्थल, क्या अब होगी कार्यवाही ?
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews