वर्ग 4 व 5 के बच्चों को मिली पुस्तकें, खिले चेहरे

7
वर्ग 4 व 5 के बच्चों को मिली पुस्तकें, खिले चेहरे

वर्ग 4 व 5 के बच्चों को मिली पुस्तकें, खिले चेहरे

फ़ोटो नंबर-19, शाम्हो प्रखंड के।मध्य विद्यालय अकहा में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक मिलने के बाद खुशी से चहकते बच्चे। इस उत्सव के रूप में शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए वर्ग 4 व 5 के पाठ्यपुस्तक बच्चों…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 11 Apr 2023 07:51 PM

ऐप पर पढ़ें

शाम्हो, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी प्रारंभिक स्कूलों में मंगलवार को पुस्तकोत्सव मनाया गया। इस उत्सव के रूप में शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए वर्ग 4 व 5 के पाठ्यपुस्तक बच्चों के बीच बांटे गए। नए सत्र की शुरुआत में ही विद्यालय से निःशुल्क पुस्तक मिलने पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। गौरतलब है कि पिछले कई सालों से विभाग की ओर से पुस्तक की जगह पर डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में पुस्तक खरीदने की राशि भेजी जाती थी। लेकिन इस बार शिक्षा विभाग ने एक अच्छा निर्णय लेते हुए फिर से बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। अफसोस सिर्फ इतना है कि अभी तक महज सिर्फ वर्ग 4 व 5 की पुस्तक प्रखंड संसाधन केंद्र को प्राप्त हुई है। अन्य वर्ग के बच्चों को अभी भी अपने पाठ्यपुस्तक मिलने का इंतजार है। खासकर वर्ग 5 से ज्यादा के बच्चे पुस्तक खरीदने और नहीं खरीदने के बीच उहापोह की स्थिति में हैं। विभाग की ओर से निःशुल्क पुस्तक मिलने की आशा में वह बाजार से पुस्तक भी नहीं खरीद रहे हैं और पुस्तक के अभाव में उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ऐसे में जब तक विभाग की ओर से उन्हें निःशुल्क पुस्तक नहीं उपलब्ध करा दिया जाता है बच्चों को पुराने पुस्तक के सहारे या बिना पुस्तक के ही अपनी पढ़ाई जारी रखने की मजबूरी होगी।

गढ़पुरा के 15 स्कूलों में मनाया गया पुस्तक उत्सव

गढ़पुरा। इस बार शिक्षा विभाग ने पुस्तक उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इसी सिलसिले में मंगलवार से विद्यालयों में बच्चों को किताब उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है बीआरसी के लेखापाल विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को पहले दिन 15 विद्यालयों में पुस्तक उत्सव मनाया गया इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राणपुर उर्दू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्राणपुर हिंदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरियामा, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर वार्ड चार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गढ़बरकुरवा वार्ड सात, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरखपुरा समेत कई अन्य विद्यालय शामिल है उन्होंने बताया कि वर्तमान में वर्ग चतुर्थ और पंचम की पुस्तक उपलब्ध कराई गई है जिसका वितरण बच्चों के बीच किया जा रहा है। बच्चों को पुस्तक मिलने से वे काफी खुश दिख रहे थे। बीईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से सभी वर्ग के बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इस पर काम चल रहा है।(निसं)

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News