‘वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों से दिखते हैं बावनकुले’.. उद्धव गुट के विधायक भास्कर जाधव के बयान पर घमासान
बावनकुले को दिया जवाब
पिछले दिनों ठाणे आए उद्धव ठाकरे ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ‘फडतूस’ कहा था, जिसके जवाब में बावनकुले ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी देते कहा था कि यदि फडणवीस के बारे में कुछ कहा गया, तो उन्हें ‘मातोश्री’ से बाहर नहीं आने दिया जाएगा। इसी के बाद जाधव बावनकुले पर गुस्साए थे और उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी से तुलना कर उन पर गुस्सा उतारा।
शिवसेना की शाखाएं सिर्फ बैठने की जगह नहीं
जाधव ने मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि दौरा उनका प्रोपेगेंडा है, प्रभु राम वफादार शिवसैनिकों के साथ हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा। भास्कर जाधव ने कहा कि आप चाहे कितनी भी मुसीबतों का सामना करें, महाराष्ट्र में सभी जाति, धर्म और पंथ के लोग आपके साथ खड़े रहेंगे। शिवसेना की शाखाएं सिर्फ बैठने की जगह नहीं हैं, इनका बड़ा महत्व और इतिहास है। कई पार्टियां भले ही सत्ता में रही हों, लेकिन शिवसेना के गठन के बाद ऐसी शाखाओं के दफ्तर नाक्यनक्य पर शुरू हो गए। जब प्रशासन ने न्याय नहीं दिया तो शिवसेना की शाखाओं पर भरोसा किया गया। एंबुलेंस हो या खून की जरूरत, शिवसैनिकों ने आगे बढ़कर समाजसेवा की।
उन्होंने कहा कि दफ्तरों पर भले ही कब्जा कर लिया जाएगा, लेकिन आप शिवसेना प्रमुख के विचारों को नहीं संभाल पाएंगे। शिवसेना के शाखा प्रमुखों ने जमाखोरों के गोदामों को तोड़कर नागरिकों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया है। भास्कर जाधव ने कहा कि शिवसैनिक चोरी की शाखाओं के पीछे नहीं गए तो नई शाखा लगा दी।