Corona से निपटने तैयार है MP! हॉटस्पॉट बन रहे भोपाल-इंदौर में ऐसी रही मॉकड्रिल
Jitendra Yadav | Lipi | Updated: 10 Apr 2023, 7:56 pm
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कई जिलों में मॉकड्रिल आयोजित की गई। भोपाल और इंदौर में मॉकड्रिल का आयोजन हुआ।
भोपाल में दो अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी, तब किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट नहीं लगाए गए थे, लेकिन दूसरी लहर के बाद सरकार सतर्क हुई और अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए। भोपाल की हमीदिया मेडिकल हमीदिया कॉलेज और जयप्रकाश चिकित्सा अस्पताल में ऑक्सीजन जलेशन प्लांट लगाए गए हैं।
इंदौर में मॉकड्रिल, स्वास्थ्य अधिकारी पहुंचे अस्पताल
देश में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित और एमवाय हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पी एस ठाकुर ने आज शहर के सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जायजा लिया। वे सुबह टीम के साथ एमवाय अस्पताल पहुंचे और अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आपको बता दें मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 32 नए केस सामने आए है। वहीं सरकार ने नागरिकों को सतर्क रहने के साथ सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप