Chitrakoot news: कोरोना काल में इस संस्थान ने की थी ग़रीबों की मदद,मिल गया ये सम्मान | Parhit Seva Sansthan got Corona warrior honor | Patrika News
चित्रकूटPublished: Apr 10, 2023 12:41:00 pm
चित्रकूट जनपद में कोरोना संकटकाल में ग़रीबों के मददगार बने परहित सेवा संस्थान को बाँदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया है।
परहित सेवा संस्थान के संस्थापक का सम्मान फोटो
प्रबंधक ने ग्रहण किया कोरोना योद्धा सम्मान कोरोना संकटकाल में जब मानव जीवन एक बड़ी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था। उस समय भी कुछ ऐसे देवदूत भी थे। जिन्होंने असहायों और ग़रीबों की मदद की। चित्रकूट के एनजीओ परहित सेवा संस्थान ने चित्रकूट के आदिवासी इलाको सहित तक़रीबन 20 हज़ार परिवारों को कोरोना संकटकाल के दौरान राशन किट और अन्य स्वास्थ्य सामग्रियाँ बाँटी थी। इसके साथ ही इसी दौरान 10 आदिवासी बहनों की शादी में भी सहयोग किया । इन्ही कार्यों को देखते हुए बाँदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में परहित सेवा संस्थान को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया ।