बिहार से चलने वालीं 69 ट्रेनें आज और कल रद्द, यात्रा करने से पहले देखें लिस्ट

26
बिहार से चलने वालीं 69 ट्रेनें आज और कल रद्द, यात्रा करने से पहले देखें लिस्ट

बिहार से चलने वालीं 69 ट्रेनें आज और कल रद्द, यात्रा करने से पहले देखें लिस्ट


ऐप पर पढ़ें

Train Cancelled List: आदिवासी कुर्मी आंदोलन की वजह से बिहार से होकर चलने वाली 69 ट्रेनें 9 और 10 अप्रैल को रद्द कर दी गई हैं। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि खड़गपुर-टाटा सेक्शन के खेमासुली और आद्रा चांडिल सेक्शन के कस्तौर में पटरियों पर आंदोलन की वजह से ट्रेन परिचालन की नई योजना बनी है, जिसमें कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इनमें पटना-रांची जनशताब्दी, दानापुर-टाटा समेत अन्य ट्रेनें दो दिन रद्द रहेंगी। इसके अलावा अन्य कारणों से दिल्ली मार्ग की कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार और सोमवार को ट्रेन नंबर 13288 राजेंद्र नगर- दुर्ग और 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर, 18184 दानापुर-टाटा, 18183 टाटा-दानापुर ,12365 पटना-रांची जनशताब्दी, 13266 रांची-पटना जनशताब्दी, 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस, 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस , 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 18624 हटिया-इस्लामपुर को रद्द रहेंगी। साथ ही 9 अप्रैल को 18639 रांची-आरा एक्सप्रेस, 10 अप्रैल को 03253 पटना-सिकंदराबाद और 18640 आरा-रांची एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें रद्द 

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों की वजह से पूर्व मध्य रेल की एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 12 अप्रैल तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस का परिचालन 10 अप्रैल तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 10 अप्रैल तक रद्द रहेगा। गाड़ी संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस का परिचालन 11 अप्रैल को रद्द रहेगा। गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 13 अप्रैल तक रद्द रहेगा।

इन ट्रेनों का रूट बदला

11 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद के रास्ते जाएगी। 11 अप्रैल तक दानापुर से खुलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर- गाजियाबाद के रास्ते जाएगी। 09, 10 एवं 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी। 09, 10 एवं 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 13258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी। 11 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी। 09 एवं 10 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी ।

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

9 एवं 11 अप्रैल को गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस चंपारण हमसफर एक्सप्रेस एवं 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 11 अप्रैल को पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 13152 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस 11 अप्रैल तक जम्मूतवी से पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। 11 अप्रैल तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News