कौन हैं तुषार देशपांडे जिसके आगे हिटमैन की हवा निकल गई, बैट-पैड के बगल से उड़ गया डंडा

79
कौन हैं तुषार देशपांडे जिसके आगे हिटमैन की हवा निकल गई, बैट-पैड के बगल से उड़ गया डंडा


कौन हैं तुषार देशपांडे जिसके आगे हिटमैन की हवा निकल गई, बैट-पैड के बगल से उड़ गया डंडा

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की। मुकाबले में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में शुरुआत तो बेहतरीन अंदाज में की, लेकिन पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर तुषार देशपांडे ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।रोहित शर्मा जब तक कुछ समझ पाते तुषार देशपांडे की बलखाती हुई गेंद ने उनके डंडे को उड़ा दिया। रोहित शर्मा को बहुत ही कम बार इस तरह से आउट होते हुए देखा गया। आउट होने से पहले रोहित ने कुछ दर्शनीय शॉट जरूर लगाए लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सके। रोहित 13 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे जिसमें तीन चौका और एक शानदार छक्का भी शामिल था।

कौन हैं तुषार देशपांडे?

मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तुषार देशपांडे को सीएसके की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था। वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में तुषार को सीएसके के लिए इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका मिला था। इसके बाद से वह लगातार तीसरे मैच में सीएसके के लिए मैदान पर उतरे हैं।

आईपीएल में सीएसके से पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। दिल्ली के लिए तुषार को कुल पांच मैचों में खेलने का मौका मिला था। हालांकि 2022 में टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया, जिसके बाद सीएसके ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।

2016 में घरेलू क्रिकेट में किया था डेब्यू

27 साल के तुषार ने साल 2016 में घरेलू क्रिकेट से अपने करियर का आगाज किया था। तुषार को 45 टी20 मैचों के अलावा 29 फर्स्ट क्लास और 34 लिस्ट ए मैचों में भी खेलने का अनुभव है। टी20 क्रिकेट में तुषार ने 65 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसके अलावा फर्स्ट क्लास में उनके नाम 80 विकेट दर्ज है जबकि लिस्ट ए में उन्होंने कुल 35 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल में 2023 में तुषार को सीएसके के लिए अधिक से अधिक मैचों में खेलने का मौका मिलेगा।

David Warner: नॉटआउट देने पर भारी ड्रामा, अंपायर्स ने क्यों डेविड वार्नर को वापस बुलाया, क्या है पूरा विवाद?
IPL 2023 MI vs CSK: खत्म होगा ‘सचिन पुत्र’ का वनवास… एल क्लासिको में डेब्यू करेंगे अर्जुन तेंदुलकर
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा सबसे बड़े सिरदर्द, इस रिकॉर्ड से तो प्लेइंग-11 में भी नहीं बनती जगह



Source link