शिवराज की नई शराब नीति से नाखुश है लाडली बहनें, बालाघाट में मचा बवाल, ठेके पर जड़ा ताला
Jitendra Yadav | Lipi | Updated: 5 Apr 2023, 9:09 pm
मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति को लेकर बालाघाट में महिलाओं ने शराब दुकान पर ताला जड़ दिया। महिलाओं ने शराब दुकान के बाहर सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया। महिलाओं का कहना है कि उनके वार्ड के पास रात भर शराबियों का जमावड़ा रहता है।
हाइलाइट्स
- बालाघाट में महिलाओं ने शराब नीति का किया विरोध
- वार्ड में शराब दुकान संचालन पर मचा बवाल
- महिलाओं ने दुकान पर जड़ा ताला, रोक दिया रास्ता
- शराब दुकान के बाहर सुंदररकांड पाठ कर रहीं महिलाएं
दरअसल, कुछ जगह पहले से संचालित हो रही शराब दुकानों को वहां से हटाने की मांग की जा रही है। वहीं कुछ जगह नई शराब दुकान खुलने का विरोध जताया जा रहा है। प्रदेश में ऐसे एक दो नहीं, बल्कि कई जिले है जहां नई शराब नीति लागू होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। इसी कड़ी में बालाघाट जिले में कई स्थानों पर संचालित शराब दुकानों का जमकर विरोध हो रहा है ।
रात भर रहती है धमाचौकड़ी
वार्ड भटेरा की शराब दुकान का विरोध कर रहे वार्ड क्रमांक दो के रहवासी सुलोचना घरडे, प्रभा गायधने ने बताया कि घरों के सामने ही एक खाली स्थान पर शराब की दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में शराबी पहुंचते है, जो शराब को पीने के बाद अभद्र व्यवहार करते है। इतना ही नहीं ज्यादा समस्या रात के समय होती है। यहां देररात तक शराब पीने वालों की धमाचौकड़ी लगी रहती है और ये लोग गाली-गलौज, मारपीट समेत अन्य अपराधिक गतिविधियों को करते है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप