पंजाब के लिए कयामत से कम नहीं होगी पहली 6 गेंद, राजस्थान का ये गेंदबाज देता है 440 बोल्ट का झटका
पंजाब के लिए बोल्ट क्यों हैं सबसे बड़ा खतरा?
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट टी20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। नई गेंद को बोल्ट हवा में इस तरह लहराते हैं कि बल्लेबाज पूरी तरह से गच्चा खा जाते हैं। यही कारण है कि ट्रेंट अपने पहले ही ओवर में विरोधियों को 440 वोल्ट का झटका देने में माहिर हैं।
पहले ओवर में बोल्ट ने एक-दो बार नहीं, कई बार विकेट निकाल चुके हैं। बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में पहले ओवर के दौरान दो विकेट लेने का ये कारनामा कुल तीन बार कर चुके हैं। एक बार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने दो विकेट निकाले थे जबकि राजस्थान के लिए वे ऐसा दो बार चुके हैं। आईपीएल में वह तीन बार पारी के पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं।
सिर्फ आईपीएल में ही नहीं उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए सिडनी थंडर्स के खिलाफ पहले ही ओवर में दो विकेट झटक कर सनसनी मचा दी थी। टी20 क्रिकेट में बोल्ट के एक अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पारी के पहले ओवर में चार बार दो विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। वहीं पारी के पहले में ओवर में उनकी गेंदबाजी के आंकड़े को देखा जाए तो ट्रेंट बोल्ट ने कुल 17 विकेट हासिल किए हैं।
पावर प्ले में ट्रेंट बोल्ट के नाम है सबसे अधिक विकेट
सिर्फ पारी के पहले ओवर में ही नहीं, पावर प्ले में ट्रेंट बोल्ट का बल्लेबाजों में खौफ रहा है। बोल्ट आईपीएल मैचों के पावर प्ले में विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। बोल्ट पावर प्ले के दौरान अब तक कुल 33 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 22.69 का रहा है। इस मामले में भारत के मोहम्मद शमी दूसरे स्थान पर हैं। शमी ने पावर प्ले में कुल 23 विकेट झटके हैं जबकि दीपक चाहर 17 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।