Haryana News: हरियाणा में अब गोतस्करों की खैर नहीं, गोकशी करने वालों की ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
नूंह पुलिस प्रवक्ता हरिओम ने बताया कि नूंह के गो-तस्करी/गो-कशी करने वाले अपराधियो की सुची जिला नूंह पुलिस के हर थाना/पुलिस युनिट के पास भेजी जा चुकी है। इसके अलावा जिला नूंह पुलिस की तरफ से गो-तस्करी और गोकशी को रोकने के लिए 3 स्पेशल टास्क टीम का भी गठन किया जा रहा है। ये टीम ड्रोन कैमरा के माध्यम से गो–तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करेगी। उन्होंने बताया कि वीरवार को सतीश वत्स डीएसपी फिरोजपुर झिरका के नेत्तृव मे सीएस स्टाफ प्रभारी अनिल कुमार, फिरोजपुर झिरका पुलिस टीम व एसएचओ थाना नगीना की पुलिस टीम के साथ जिला नूंह के गांव मुलथान, घाघस, कंसाली, भूडबास तथा नांगल मुबारिकपुर मे ड्रोन कैमरे की सहायता से गो-तस्करी और गो-कशी करने वालो अपराधियो के ठिकानो का सर्वे किया। गांवो के संदिग्ध गो-तस्करी और गोकशी करने वाले तस्करों के मकान पर रैड की गई। गांवो का सर्वे करने से अपराधियो मे भय का माहोल बना, अपराधी अपने ठिकाने को छोडकर भागे हुए मिले।
गोकशी की गूंज विधानसभा में भी गूंजी,दो विधायक हुए आमने–सामने
हाल ही में जुनैद व नासिर मौत मामले में गौरक्षक मोनू मानेसर का नाम घसीटने को लेकर पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने हरियाणा विधानसभा के सत्र में कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मेवात में गेतस्करी चरम सीमा पर है। इस दौरान बजट सत्र में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान ने मोनू मानेसर का नाम लेकर कहा कि वह और उसके साथी गुंडागर्दी करते हैं। मां-बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। निर्दोष लोगों को डराते-धमकाते हैं। उनका अपहरण कर हत्या करते हैं। इस पर पटौदी से बीज्पू विधायक भडक़ गए। उन्होंने विधानसभा में खुलकर मोनू मानेसर का समर्थन करते हुए कहा कि मोनू निर्दोष हैं। इस तरह से झूठे आरोप उन पर न लगाए जाएं। वह गोरक्षक बनकर गऊओं को बचाते हैं, लेकिन गोतस्कर उन्हें किसी न किसी तरीके से फंसाना चाहते हैं।