Bihar Top 10 News: एमएलसी चुनाव की काउंटिंग जारी, मनीष कश्यप की रिमांड पर फैसला आज

33
Bihar Top 10 News: एमएलसी चुनाव की काउंटिंग जारी, मनीष कश्यप की रिमांड पर फैसला आज

Bihar Top 10 News: एमएलसी चुनाव की काउंटिंग जारी, मनीष कश्यप की रिमांड पर फैसला आज


Bihar Top 10 News Today: बिहार विधान परिषद चुनाव की 5 सीटों पर नतीजे आज आ रहे हैं। एमएलसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी, महागठबंधन और निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। बिहार विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को आखिरी दिन है। नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा के मुद्दे पर सदन में आज भारी हंगामा होने के आसार हैं। बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो चलाने के मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिमांड के लिए आज तमिलनाडु की मदुरई कोर्ट में सुनवाई होनी है। बुधवार 5 अप्रैल को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे आज, 5 सीटों पर वोटों की गिनती जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे बुधवार को आ रहे हैं। गया, सारण और कोसी के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की पांच सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। पांचों सीटों पर कुल 48 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होने वाला है। पांचों सीटों पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और बीजेपी के बीच है। महागठबंधन की ओर से जेडीयू ने 3 और आरजेडी एवं सीपीआई ने एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा है। लाइव नतीजे यहां देखें।

मनीष कश्यप की रिमांड के लिए मदुरई कोर्ट में होगी सुनवाई

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के फर्जी वीडियो मामले में आज तमिलनाडु की मदुरई कोर्ट में सुनवाई होगी। तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप की रिमांड की मांग के लिए अदालत में अर्जी दी है। कोर्ट आज इस पर फैसला सुना सकता है। अभी मनीष तमिलनाडु में ज्यूडिशियल कस्टडी में है। 

विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन, भारी हंगामे के आसार

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा के मामले पर आज सदन में भारी हंगामा होने के आसार हैं। अंतिम दिन बीजेपी के सदस्य पोर्टिको से लेकर वेल तक नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं। हिंसा के मामले पर सरकार की ओर से सदन में जवाब भी दिया जा सकता है। 

बिहार में जाति गणना के लिए कास्ट कोड तय, हर जाति का अलग नंबर

बिहार में जातियों का अपना कोड होगा। जाति आधारित गणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले नीतीश सरकार ने अलग-अलग जातियों के लिए अलग-अलग कोड निर्धारित किया है। सवर्ण जातियों में कायस्थ का कोड 22, ब्राह्मण के लिए 128, राजपूत के लिए 171 तो भूमिहार के लिए 144 है। कुर्मी जाति का अंक 25 और कुशवाहा-कोइरी का 27 है। यादव जाति में ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मीनारायण गोला के लिए कोड संख्या 167 है। पहले नंबर पर अगरिया जाति है वहीं ‘अन्य’ का कोड 216 है। केवानी जाति के लिए 215 कोड तय किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।

तेज हवाओं से बढ़ीं आग लगने की घटनाएं, 4 लोगों की मौत; 16 जिलों में भारी नुकसान

बिहार में तेज पछुआ हवाओं के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। विभिन्न जिलों में अगलगी के चलते चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही सैकड़ों एकड़ में लगी फसल भी जलकर राख हो गई। मृतकों में दो पटना, एक बक्सर और एक सीतामढ़ी जिले के हैं। आगजनी की घटनाएं 16 जिलों में हुई। 9 जिलों में कहीं बड़े पैमाने पर तो कहीं आंशिक रूप से फसल को नुकसान पहुंचा है। पूरी खबर पढ़ें।

नालंदा-सासाराम हिंसा की न्यायिक जांच कराओ, बीजेपी की नीतीश सरकार को चुनौती

सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा की न्यायिक जांच कराने की मांग बीजेपी ने नीतीश सरकार से की है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने चुनौती देते हुए कहा है कि अगर सत्तारूढ़ महागठबंधन में हिम्मत है तो वह भाजपा और आएसएस पर आरोप लगाने के बजाय रामनवमी पर हुए हिंसक उपद्रव की न्यायिक जांच कराए। जो पुलिस बिहारशरीफ और सासाराम में फेल हुई, क्या खुद उसी की जांच भरोसे के लायक होगी? पूरी खबर पढ़ें।

पटना से गोवा और दुर्गापुर के लिए अगले महीने शुरू होगी इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट 

पटना से गोवा और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए अब सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है। दोनों रूटों पर डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने के लिए इंडिगो एयरलाइंस को डीजीसीए से अनुमति और स्लॉट मिल गया है। इंडिगो की ओर से पटना से नार्थ गोवा के लिए 6ई 6931 और 6ई 6932 विमान सेवा 22 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, पटना-दुर्गापुर फ्लाइट 30 मई से चलेगी। पूरी खबर पढ़ें।

गिरिराज सिंह बोले- नीतीश कुमार मस्जिद में ऑफिस खोल लें

इफ्तार पार्टी के दौरान लाल किले वाले बैकग्राउंड को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी चौतरफा हमला बोल रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश को मस्जिद में ऑफिस खोलने की सलाह दे दी है। गिरिराज ने सीएम पर हिंदुओं को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ें।

हावड़ा हिंसा का आरोपी बिहार से गिरफ्तार, मुंगेर में दोस्त के घर छिपा था

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के मामले में एक आरोपी सुमित साह (25) को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सोमवार की रात मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मकससपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सुमित हावड़ा के मानिक पचगढ़ा थानान्तर्गत शंभू हलदार लेन सलकिया का निवासी है, जो मकससपुर में अपने दोस्त राजू पिता राज कुमार साह के घर पर छिप कर रह रहा था। पूरी खबर पढ़ें।

नीतीश ने CM आवास पर 7 अप्रैल को रखी है इफ्तार पार्टी, 2024 के चुनाव की मोर्चेबंदी दिखेगी?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग में पूर्व की भांति इस बार भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन होगा। सात अप्रैल की शाम को यह आयोजन रखा गया है। इसमें भाग लेने के लिए गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि दावत-ए-इफ्तार के बहाने 2024 की रणनीति तय  की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News