नालंदा में खुले बाजार तो सासाराम में आज से बच्चे जा सकेंगे स्कूल, बिहार में अब कैसे हैं हालात जानिए
सासाराम से अच्छी खबर, आज से खुल रहे स्कूल
सासाराम में स्कूल खुलने की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम में दो गुटों के बीच तनाव हो गया था। जिसके चलते नगर में हालात तनावपूर्ण हो गए थे। ऐसे में डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर 4 अप्रैल तक शहर के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। DEO ने बताया कि अब हालात में सुधार के बाद सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और शिक्षण संस्थान पहले की तरह तय समय पर ही खुलेंगे।
नालंदा में खुली दुकानें, लोग बोले- ऐसे दिन कभी ना आएं
इससे पहले नालंदा के बिहार शरीफ में हिंसा के बाद दुकानें और बाजार बंद थे, जो मंगलवार को खोल दिए गए। बाजार में दुकानों के खुलते ही लोगों में जरूरी सामानों की खरीद की। इस दौरान एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने लोगों से बात तो उन्होंने अपने अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया कि बंद के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रोजी-रोटी की टेंशन थी, चूल्हा जलाना मुश्किल हो गया था। वहीं कुछ लोगों ने तो ये तक कहा कि ऐसे दिन कभी ना आए।
पुलिस प्रशासन अब भी अलर्ट
हालांकि, अभी पुलिस और प्रशासन ने नालंदा और सासाराम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का फैसला लिया है। बिहार पुलिस ने बताया कि दोनों शहरों में हिंसा को लेकर 173 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। ये आंकड़े सोमवार तक के हैं। जिस तरह से शुक्रवार और शनिवार को इन इलाकों में हिंसक झड़प हुई उसके बाद सरकार और प्रशासन ने दोनों जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी थी। पुलिस ने बताया कि प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की 26 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जानकारी के मुताबिक, बिहार सशस्त्र पुलिस यानी बीएसएपी की 19 कंपनियां तैनात की गईं। सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी की 3, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की एक और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की तीन कंपनियां शामिल हैं। पूरा घटनाक्रम रामनवमी के दौरान 30-31 को सामने आया जब बिहार के दो जिलों रोहतास और नालंदा में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। जिसने बाद में हिंसा का रूप ले लिया।
Ashok Chaudhary: मुस्लिमों से झगड़ा मत करिये… हमसे ही बदल कर बने हैं मुसलमान’, सीएम नीतीश के मंत्री ने दलितों से कहा
रामनवमी हिंसा के बाद बिगड़े थे हालात
अचानक भड़की हिंसा में गाड़ियों, घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया। वहीं नालंदा में फायरिंग की घटना हुई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। सासाराम में अचानक बम फटना से 6 लोग घायल हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने दावा किया कि सासाराम और बिहार शरीफ में हालात सामान्य हो रहे। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर सख्त एक्शन की भी तैयारी है।