Ghaziabad News: पथरी के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत पर मचा बवाल, अस्पताल सील
‘मौत के बाद भी वेंटिलेटर पर रखे रखा’
पप्पू कॉलोनी में रहने वाले रोहित कुमार (30) दिल्ली के पटपड़गंज स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। पिछले कुछ दिनों से पथरी की शिकायत होने पर रोहित का इलाज कॉलोनी में ही एक डॉक्टर के पास चल रहा था, लेकिन कोई आराम नहीं आने पर 15 दिन पहले शालीमार गार्डन में 80 फुटा रोड स्थित स्पर्श हॉस्पिटल में उन्हें दिखाया गया। उस समय पित्त की थैली में पथरी होने की बात कह डॉक्टरों ने रोहित का ऑपरेशन कर दिया। लेकिन इसके बाद भी उन्हें आराम नहीं आया।
सोमवार को परिजन दोबारा रोहित को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि उनके गुर्दे में भी पथरी है। उसी दिन उनका दूसरा ऑपरेशन कर दिया गया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही रोहित के शरीर में इन्फेक्शन फैल गया और उसका शरीर नीला पड़ने लगा। साथ ही दोनों पैरों में सूजन आ गई। मंगलवार सुबह 8 बजे परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें बताया कि रात को हालत बिगड़ने पर रोहित को वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां तड़के तीन बजे उनकी मौत हो गई।
भीड़ ने हॉस्पिटल में की तोड़फोड़, स्टाफ व लोगों के बीच हुई मारपीट
रोहित की मौत की खबर सुन परिजन बिफर पड़े और रोने-बिलखने लगे। वह इसके लिए डॉक्टरों की लापरवाही को ज़िम्मेदार बताने लगे। कुछ ही देर में वहां सैकड़ों की संख्या में परिजन व कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान वहां हॉस्पिटल संचालक के केबिन में तोड़फोड़ की गई। हॉस्पिटल के स्टाफ व विरोध करने वालों के बीच मारपीट भी हुई, जिसमें वहां आए किसी अन्य हॉस्पिटल के डॉक्टर का सिर भी फूटा। शालीमार गार्डन व साहिबाबाद थाना प्रभारी के साथ एसीपी भास्कर वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मुश्किल के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया।
भाग खड़े हुए डॉक्टर
हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों का हंगामा शुरू हुआ तो वहां मौजूद डॉक्टर व अन्य स्टाफ भाग खड़े हुए। ओपीडी में कुछ मरीज पहुंचे थे, वे भी वहां से चले गए। परिजन लगातार हॉस्पिटल संचालक व अन्य के खिलाफ कार्रवाई व हॉस्पिटल सील करने की मांग करते रहे, इसके बाद डिप्टी सीएमओ चरण सिंह की टीम ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में हॉस्पिटल को सील कर दिया।
राजनीतिक अखाड़ा बना, दो नेता भिड़े
रोहित के परिजनों व अन्य लोगों के साथ ही वहां स्थानीय निवर्तमान पार्षद यशपाल पहलवान व राजनीतिक पार्टी के नेता भी पहुंच गए। कुछ देर के लिए वहां राजनीतिक अखाड़ा बन गया और नेताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। वहां से निकलते ही बाइक सवार बीजेपी नेता उदयवीर उटवाल पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और मारपीट कर फरार हो गए। उदयवीर उटवाल व उनके साथ के लोगों ने निवर्तमान पार्षद पर हमले का आरोप लगाते हुए मौके पर पहुंचे शालीमार गार्डन थानाध्यक्ष को मौखिक शिकायत दी।
तीन बहनों के अकेले भाई थे रोहित
रोहित के पिता लीलू पार्चा एमसीडी में सफाई कर्मचारी हैं। उनकी तीन बेटियां हैं। रोहित के परिवार में उनकी पत्नी अंजू व 5 साल का बेटा यश है। रोहित परिवार का सहारा था। उसकी मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया है।
क्या बोले सीएमओ
मामले में डिप्टी सीएमओ डॉ. चरण सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के दस्तावेज़ों में 12 बेड का स्पर्श हॉस्पिटल रजिस्टर्ड है। परिजनों से लिखित शिकायत मिली है। हॉस्पिटल में मौके पर किसी डॉक्टर के उपलब्ध न होने के चलते मृतक के इलाज से सम्बंधित दस्तावेज़ नहीं देखे जा सके। हॉस्पिटल को सील कर दिया है। दोषी पाए जाने पर हॉस्पिटल के डॉक्टरों व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहना है पुलिस का
साहिबाबाद एसीपी भास्कर वर्मा ने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो भी शिकायत मिलेगी उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।