Rapid Rail: दौड़ने को तैयार रैपिड रेल, लेकिन कनेक्टिविटी बन रही बड़ी समस्या, समझिए क्या है माजरा?
Rapid Rail: रैपिड रेल का संचालन शुरू होने से पहले यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने की तैयारी की गई है। प्राथमिकता खंड के साहिबाबाद से दुहाई तक के हिस्सों के 3 स्टेशनों से फीडर बस संचालन किया जाना है। 17 रूटों पर फीडर बसों के लिए फाइनल किया गया है।
इन स्टेशनों से चल सकती हैं बसें
रैपिड रेल का संचालन शुरू होने से पहले यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने की तैयारी की गई है। प्राथमिकता खंड के साहिबाबाद से दुहाई तक के हिस्सों के 3 स्टेशनों से फीडर बस संचालन किया जाना है। 17 रूटों पर फीडर बसों के लिए फाइनल किया गया है। इसमें साहिबाबाद स्टेशन से 9, गाजियाबाद और गुलधर से 4-4 रूटों पर फीडर बसों का संचालन किया जाएगा। इससे लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल कम से कम करेंगे।
आचार संहिता बाधा तो नहीं बनेगी
एनसीआरटीसी के अधिकारियों की मानें तो उनकी तरफ से ट्रैक को रैपिड रेल चलाने के लिए तैयार कर दिया गया है। अभी क्लीयरेंस की प्रक्रिया चल रही है। अभी पीएमओ से कोई तारीख नहीं जारी की गई है। प्रदेश में नगर निगम चुनाव की तारीख कभी भी घोषित हो सकती है। चुनाव की तारीख घोषित होते ही आचार संहिता लग जाएगी। इससे रैपिड रेल के उद्घाटन में देरी हो सकती है। फिलहाल इस पर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप