20 छक्के 26 चौके… बोलर्स के लिए कयामत की रात, विराट ने दिखाया रौद्र अवतार
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से रौंद किया धमाकेदार आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराकर धमाकेदार आगाज किया है। मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया जो कि पूरी तरह से उनके पक्ष में रहा।
शुरु में ही मुंबई की हालत हो गई थी खराब
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की हालत शुरू से ही खराब हो चुकी थी। टॉप तीन बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन का रुख रख लिया। ईशान किशन, रोहित शर्मा के बाद कैमरून ग्रीन भी अपना कमाल नहीं दिखा सके।
तिलक वर्मा ने संभाला था मोर्चा
हालांकि मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा ने जरूर मोर्चा संभाला जिसके कारण टीम का स्कोर 20 ओवर में 171 रन हो पाया। तिलक ने अपनी 84 रन बनाए जिसमें उन्होंने 46 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
कर्ण शर्मा के नाम रहा सबसे अधिक 2 विकेट
आरसीबी के लिए गेंदबाजी में कर्ण शर्मा ने सबसे अधिक दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, आकाश दीप, हर्षल पटेल और माइकल ब्रेसवेल के खाते में भी एक-एक विकेट आया।
विराट और फाफ ने आरसीबी के लिए की तूफानी शुरुआत
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने धमाकेदार आगाज किया। इन दोनों ही बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए शानदार 148 रनों की साझेदारी।
फाफ बैटिंग में बरपाया कहर
आरसीबी का पहला विकेट फाफ डुप्लेसिस के रूप में गिरा। डुप्लेसिस ने मैच में 49 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान डुप्लेसिस ने हवाई फायर करते हुए 5 छक्के और 6 चौके भी लगाए।
कोहली ने भी जड़ी विराट फिफ्टी
विराट कोहली भी कम नहीं रहे। डुप्लेसिस के साथ कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा। कोहली का आईपीएल में यह 50 अर्धशतक था। उन्होंने अपनी टीम के लिए 43 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके भी लगाए।
तीन गेंद में छा गए मैक्सवेल
इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 400 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंद में 12 रन बनाए। मैक्सवेल ने ये दो छक्के लगाकर पूरे किए। वहीं दिनेश कार्तिक पारी में अपना खाता नहीं खोल पाए।
मुंबई की गेंदबाजी रही बेअसर
मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में अरशद खान और कैमरून ग्रीन को एक-एक विकेट मिला। इसके अलावा जेसन बेहरनडॉर्फ, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और ऋतिक शौकीन को खाली हाथ रहना पड़ा।