देखें video : वंदे भारत ट्रेन में सफर करना खूबसूरत सपने जैसा… | Traveling in Vande Bharat train is like a beautiful dream… | Patrika News
पीएम के साथ बच्चों ने ट्रेन में किया खूब एन्जॉय, यात्रा करने वाले भी हुए खुश
भोपाल. मप्र की पहली एवं देश की ग्यारहवीं वंदे भारत ट्रेन आरकेएमपी से दिल्ली तक की अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुई। इस सफर में भोपाल से 266 स्कूली बच्चे, रेलवे समिति मेंबर प्रमोशनल ट्रिप पर रवाना हुआ। ट्रेन में अपने सफर में शामिल यात्रियों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों का कवरेज, टच सेंसर से चलने वाले एसी एवं लाईटिंग से उन्हें फ्लाइट में सफर करने का अनुभव हुआ। बच्चों के साथ कोऑर्डिनेटर के रूप में सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की टीचर अपर्णा नरोलिया गईं थीं। उन्होंने बताया कि बच्चों को पीएम से मिलना और ट्रेन में सफर करना एक खूबसूरत सपने जैसा लगा। कई बच्चों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि वे प्रधानमंत्री के सामने हैं। बच्चों ने ट्रेन में खूब एन्जॉय किया।
बता दें कि ये ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक 694 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। रफ्तार के मामले में वंदे भारत का पिकअप बुलेट ट्रेन को टक्कर देता है। Vande Bharat train वंदे भारत 52 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन भोपाल से दिल्ली के बीच यह 92 किमी की स्पीड से दौड़ेगी।
बच्चों ने सुनाईं कविताएं
वंदे भारत की सौगात मिली है… यह कविता सुभाष एक्सीलेंस की छात्रा अनिल श्रुति ने पीएम को सुनाई। डीपीएस स्कूल की छात्रा भव्या सिंह ने आओ हम सब भरें उड़ान भारत को श्रेष्ठ बनाने में दें योगदान कविता सुनाई। यह कविताएं सुनकर pm modi पीएम ने बच्चों को शाबासी दी।
विश्वास ही नहीं हुआ
सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र यशोधन गुप्ता ने बताया कि जब पीएम सामने आए तो आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा था, उसने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी PM Modi पीएम से मिल सकता है। यह उसके लिए अविस्मरणीय पल है, वह बहुत खुश है।
ट्रेन में टच सेंसर चलित लाइटिंग सिस्टम से फ्लाइट जैसी फीलिंग
मप्र की पहली एवं देश की ग्यारहवीं Vande Bharat train वंदे भारत ट्रेन आरकेएमपी से दिल्ली तक की अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुई। इस सफर में भोपाल से 266 स्कूली बच्चे, रेलवे समिति मेंबर प्रमोशनल ट्रिप पर रवाना हुआ। ट्रेन में अपने सफर में शामिल यात्रियों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों का कवरेज, टच सेंसर से चलने वाले एसी एवं लाईटिंग से उन्हें फ्लाइट में सफर करने का अनुभव हुआ। ये ट्रेन Rani Kamalapati Station रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक 694 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। रफ्तार के मामले में वंदे भारत का पिकअप बुलेट ट्रेन को टक्कर देता है। वंदे भारत 52 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन भोपाल से दिल्ली के बीच यह 92 किमी की स्पीड से दौड़ेगी।
बता दें कि ये ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक 694 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। रफ्तार के मामले में वंदे भारत का पिकअप बुलेट ट्रेन को टक्कर देता है। Vande Bharat train वंदे भारत 52 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन भोपाल से दिल्ली के बीच यह 92 किमी की स्पीड से दौड़ेगी।
बच्चों ने सुनाईं कविताएं
वंदे भारत की सौगात मिली है… यह कविता सुभाष एक्सीलेंस की छात्रा अनिल श्रुति ने पीएम को सुनाई। डीपीएस स्कूल की छात्रा भव्या सिंह ने आओ हम सब भरें उड़ान भारत को श्रेष्ठ बनाने में दें योगदान कविता सुनाई। यह कविताएं सुनकर pm modi पीएम ने बच्चों को शाबासी दी।
विश्वास ही नहीं हुआ
सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र यशोधन गुप्ता ने बताया कि जब पीएम सामने आए तो आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा था, उसने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी PM Modi पीएम से मिल सकता है। यह उसके लिए अविस्मरणीय पल है, वह बहुत खुश है।
ट्रेन में टच सेंसर चलित लाइटिंग सिस्टम से फ्लाइट जैसी फीलिंग
मप्र की पहली एवं देश की ग्यारहवीं Vande Bharat train वंदे भारत ट्रेन आरकेएमपी से दिल्ली तक की अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुई। इस सफर में भोपाल से 266 स्कूली बच्चे, रेलवे समिति मेंबर प्रमोशनल ट्रिप पर रवाना हुआ। ट्रेन में अपने सफर में शामिल यात्रियों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों का कवरेज, टच सेंसर से चलने वाले एसी एवं लाईटिंग से उन्हें फ्लाइट में सफर करने का अनुभव हुआ। ये ट्रेन Rani Kamalapati Station रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक 694 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। रफ्तार के मामले में वंदे भारत का पिकअप बुलेट ट्रेन को टक्कर देता है। वंदे भारत 52 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन भोपाल से दिल्ली के बीच यह 92 किमी की स्पीड से दौड़ेगी।